19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chandra Grahan 2020: कुछ घंटों बाद लगेगा चंद्रग्रहण, जानिए सूतक काल को लेकर क्या है ज्योतिष राय

Chandra Grahan 5 June 2020 Today Sutak Date and Time, Timings in India, Lunar Eclipse June 2020 Sutak Time: इस समय पूरी दुनिया कोरोना माहामारी से जूझ रही है. वहीं, इस दौरान भारत में लॉकडाउन-05 शुरू हो गया है. देश कोरोना संकट से गुजर रहा है. सभी लोग यह जानने के लिए बेचैन हैं कि कोरोना वायरस देश से कब खत्म होगा. इस समय ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार कई ग्रह उल्टी चाल चल रहे है. वहीं, कई ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले है. जून और जुलाई में तीन बड़े ग्रहण भी लग रहे है.

Chandra Grahan 2020 sutak kal in India: इस समय पूरी दुनिया कोरोना माहामारी से जूझ रही है. वहीं, इस दौरान भारत में लॉकडाउन-05 शुरू हो गया है. देश कोरोना संकट से गुजर रहा है. सभी लोग यह जानने के लिए बेचैन हैं कि कोरोना वायरस देश से कब खत्म होगा. इस समय ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार कई ग्रह उल्टी चाल चल रहे है. वहीं, कई ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले है. जून और जुलाई में तीन बड़े ग्रहण भी लग रहे है. पहला ग्रहण आज रात में लग रहा है. ज्योतिष शास्त्र के जून और जुलाई महीना काफी खतरनाक शाबित होने वाला है. इसकी चिंता सभी लोगों को सता रही है. इस साल का दूसरा ग्रहण आज लग रहा है. यह ग्रहण ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा तिथि 5 जून दिन शुक्रवार की रात में लग रहा है. इस दिन लगने वाला चंद्र ग्रहण 3 घंटे और 18 मिनट का होगा. यह चंद्र ग्रहण 5 जून को रात को 11.15 शुरू होगा और 6 जून को सुबह के12.54 बजे तक अपने अधिकतम ग्रहण पर पहुंचेगा.

उपछाया चंद्र ग्रहण 6 जून सुबह 2.34 पर खत्म हो जाएगा. हालांकि उपच्‍छाया चंद्र ग्रहण होने के कारण इसका सूतक काल मान्‍य नहीं होगा. वहीं 21 जून के सूर्यग्रहण का आंशिक ग्रहण सुबह 9:15 पर शुरू होगा. 12:10 पर अधिकतम ग्रहण और दोपहर 3:04 बजे आंशिक ग्रहण समाप्‍त होगा. इस ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले ही लग जाएगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य और चंद्रग्रहण का असर सभी राशियों के जातकों पर पड़ता है. यह शुभ अवसर लाता है तो किसी के लिए अशुभ. ज्योतिषियों के मुताबिक इस साल लगने वाले ग्रहण खासे अहम हैं. खास करके सूर्य ग्रहण पर सबसे ज्‍यादा ज्योतिषियों की नजर है, क्योंकि यह ग्रहण मिथुन राशि में लगेगा. ज्योतिषियों के अनुसार इन ग्रहण से मिथुन राशि के जातकों पर विशेष प्रभाव पड़ेगा.

पूरे भारत में दिखेगा ग्रहण

यह ग्रहण पूरे भारत में दिखेगा. हालांकि उपछाया चंद्र ग्रहण होने के कारण लोगों के बीच सामान्य चांद और ग्रहण वाले चांद के बीच अंतर करना मुश्किल होगा. इस ग्रहण के दौरान चंद्रमा कहीं से कटेगा नहीं, यानी चंद्रमा के आकार में कोई परिवर्तन नहीं आएगा. यह अपने पूर्ण आकार में आसमान में चलते नजर आएंगे. इस ग्रहण के दौरान चंद्रमा की छवि मलिन हो जाएगी. यानी चांद कुछ मटमैला सा दिखेंगे. इसकी वजह यह है कि यह वास्तविक चंद्रग्रहण नहीं है. यह एक उपछाया चंद्रग्रहण है. इससे पहले 10 जनवरी को ऐसा ही चंद्रग्रहण लगा था.

इन बातों पर दें ध्यान

– ग्रहण वाले दिन घर में शांति रखनी चाहिए, किसी भी तरह के वाद-विवाद नहीं करना चाहिए. इससे घर का माहौल तो खराब होता ही है, साथ ही नकारात्मक शक्तियां घर में प्रवेश कर जाती हैं. ग्रहण खत्म हो जाने के बाद पितृगणों का ध्यान करें और उनके नाम का कुछ दान करें.

– गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के साया से दूर रहना चाहिए. ग्रहण में गर्भवती महिलाओं को अपने पास नारियल रखना चाहिए. साथ ही उनको किसी भी प्रकार की कटाई, सिलाई से बचना चाहिए

– ग्रहण के समय घर में मौजूद मंदिर के कपाट बंद कर देना चाहिए. ग्रहण के समय धार्मिक पुस्तकें पढ़नी चाहिए. साथ ही अपने ईष्ट देवों का भी ध्यान करना चाहिए.

– चंद्रग्रहण के दौरान स्त्री-पुरुष प्रसंग से बचना चाहिए. इस दौरान संबंध बनाना अशुभ और परलोक में कष्टकारी माना गया है. झूठ नहीं बोलना चाहिए. इस दौरान किए गए गलत कार्य अशुभ फल देंगे.

– ग्रहण को कभी भी नग्न आंखों से नहीं देखना चाहिए, साथ ही ग्रहण के दौरान ना तो भोजन पकाना चाहिए और ना ही खाना चाहिए.

– ग्रहण के दौरान सुनसान जगहों पर जाने से बचना चाहिए. इस दौरान नकारात्मक शक्तियां शक्तिशाली हो जाती हैं, वह आपको नुकसान पहुंचा सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें