चंद्र ग्रहण शुरू, यहां से देख सकते हैं लाइव चंद्र ग्रहण, करीब 6 घंटे लंबा चलेगा यह ग्रहण

भारत के बहुत ही कम हिस्सों से आज लगने वाले चंद्र ग्रहण को देखा जा सकता है. ऐसे में जिन हिस्सों में यह चंद्र ग्रहण दिखाई नहीं देगा वे इस चंद्र ग्रहण की अद्भुत घटना का नजारा लाइव यूट्यूब चैनलों के माध्यम से देख सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2021 2:42 PM
an image

चंद्र ग्रहण का अद्भुत घटना का नजारा लाइव यूट्यूब चैनलों के माध्यम से देख सकते हैं. साथ ही ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग Virtual Telescop, Timeanddate, CosmoSapiens चैनल पर भी देखा जा सकता है. इस चंद्र ग्रहण को नासा की लाइव स्ट्रीम पर भी देख सकते हैं. आज यानि 19 नवंबर को साल 2021 का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण लग चुका है. विज्ञान के नजरिए से तो ग्रहण महत्वपूर्ण होता ही है साथ ही इसका ज्योतिषीय महत्व भी माना गया है.

15 दिन बाद लगेगा सूर्य ग्रहण

आज से ठीक 15 दिन बाद 4 दिसंबर को सूर्य (Surya Grahan) भी लगने जा रहा है. माना जा रहा है. आज का चंद्र ग्रहण 580 साल में लगने वाला सबसे लंबा आंशिक चंद्र ग्रहण है. इससे पहले साल 1440 में ऐसा ग्रहण लगा था. अब इसके बाद इतना लंबा आंशिक चंद्र ग्रहण 8 फरवरी 2669 में लगेगा.

19 नवंबर 2021 चंद्र ग्रहण:

-साल का आखिरी चंद्र ग्रहण कार्तिक शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को लग है.

-यह आंशिक चंद्र ग्रहण है लेकिन भारत में उपच्छाया चंद्र ग्रहण के रूप में दिखा जाएगा.

-ग्रहण वृषभ राशि और कृत्तिका नक्षत्र में लगा है.

-ग्रहण भारत, अमेरिका, उत्तरी यूरोप, पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया और प्रशांत महासागर के कुछ क्षेत्रों में देखा जा सकता है.

-उपछाया चंद्र ग्रहण के कारण भारत में चंद्र ग्रहण का सूतक मान्य नहीं है.

ग्रहण की शुरुआत

चंद्र ग्रहण का समय? ग्रहण की शुरुआत सुबह 11:32 बजे से हुई. इसकी समाप्ति शाम 05:33 बजे होगी. आंशिक चंद्र ग्रहण की अवधि 3 घंटे 26 मिनट की होगी. उपच्छाया चंद्र ग्रहण की अवधि करीब 6 घंटे की होगी.

Exit mobile version