माघ का महीना हुआ शुरू, इस महीने कर लें ये काम

Magh Month 2025: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, माघ मास 14 जनवरी से प्रारंभ हो रहा है. यह माह आध्यात्मिक और धार्मिक दृष्टि से अत्यंत शुभ माना जाता है. माघ की शुरुआत के साथ ही खरमास का समापन भी होता है, जिसके कारण विवाह, मुंडन, जनेऊ, गृह प्रवेश, सगाई, और नई गाड़ी या वाहन की खरीद जैसे शुभ कार्य आरंभ होते हैं. इस माह में भगवान की पूजा और जरूरतमंदों को दान देने का विशेष महत्व है.

By Shaurya Punj | January 14, 2025 4:20 PM

Magh Month 2025: माघ मास को सनातन धर्म में अत्यंत शुभ माना जाता है. इस विशेष महीने में स्नान, दान, व्रत और तप का विशेष महत्व होता है. धार्मिक परंपरा के अनुसार, माघ मास में विधिपूर्वक श्रीहरि, मां लक्ष्मी और तुलसी माता की पूजा करने से सुख और समृद्धि में वृद्धि होती है. आइए जानते हैं कि माघ मास में किन कार्यों को करना चाहिए.

माघ महीने की हुई शुरूआत

हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ महीने की शुरुआत हर वर्ष मकर संक्रांति के दिन होती है. इस वर्ष माघ महीना 14 जनवरी 2025 से प्रारंभ हो चुका है और 12 फरवरी 2025 को समाप्त होगा.

माघ माह में करें ये कार्य

  • माघ माह में प्रतिदिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की आराधना करनी चाहिए.
  • इस महीने में विशेष वस्तुओं का दान करना अत्यंत महत्वपूर्ण है.
  • पूजा के समय गीता का पाठ अवश्य करना चाहिए.
  • माघ माह में शुभ तिथियों पर पवित्र नदियों में स्नान करना लाभकारी होता है.
  • इसके अलावा, माघ महीने में प्रतिदिन तुलसी माता की पूजा करना भी आवश्यक है.

माघ मास में तिल से सेवन से होगा फायदा

माघ मास के दौरान तिल का सेवन पौराणिक मान्यताओं के अनुसार अत्यंत शुभ माना जाता है. इस समय भगवान को तिल का अर्पण और दान करना भी आवश्यक है. इस माह में प्रतिदिन भगवान विष्णु की पूजा करने से माघ मास के सभी पुण्य फल प्राप्त होते हैं. इसके साथ ही, यह भी माना जाता है कि इससे जीवन के सभी कष्ट समाप्त हो जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version