माघ माह शुरू, सरस्वती पूजा से लेकर मौनी अमावस्या, जानें इस माह में मनाए जाने वाले व्रत त्योहार के बारे में

Magh Month 2025 Vrat Tyohar: माघ माह की शुरुआत हो चुकी है. इस महीने बसंत पंचमी, नर्मदा जयंती, माघ गुप्त नवरात्रि जैसे त्योहार मनाए जाएंगे. यहां जानें इस माह मनाए जाने वाले त्योहारों की लिस्ट.

By Shaurya Punj | January 14, 2025 12:30 PM
an image

Magh Month 2025 Vrat Tyohar: माघ माह हिंदू पंचांग के अनुसार वर्ष का ग्यारहवां महीना है, जो जनवरी में आता है और इसकी शुरुआत 14 जनवरी से होती है.इस माह का धार्मिक अनुष्ठानों, व्रतों और त्योहारों के लिए विशेष महत्व है.माघ माह में विभिन्न पूजा-पाठ, व्रत और तीर्थयात्राएं आयोजित की जाती हैं.हिंदू धर्म में माघ माह के व्रत और त्योहारों को पुण्य और आस्था का प्रतीक माना जाता है.वर्ष 2025 में माघ माह 14 जनवरी से प्रारंभ होगा और 12 फरवरी को समाप्त होगा.

माघ मास में मानये जाने वाले पर्व के बारे मे जानें

तिथिव्रत त्योहार
14 जनवरीमकर संक्रांति और पोंगल
15 जनवरीबिहू
17 जनवरीसकट चौथ, लम्बोदर संकष्ठी चतुर्थी
21 जनवरीकालाष्टमी
25 जनवरीषटतिला एकादशी
27 जनवरीमासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत
29 जनवरीमाघी अमवस्या औ मौनी अमावस्या
30 जनवरीमाघ गुप्त नवरात्रि
1 फरवरीविनायक चतुर्थी व्रत
3 फरवरीबसंत पंचमी
4 फरवरीनर्मदा जयंती
8 फरवरीजया एकादशी व्रत
9 फरवरीशुक्ल पक्ष का प्रदोष व्रत
12 फरवरीमाघ पूर्णिमा व्रत,कुंभ सक्रांति और गुरु रवि दास जयंती
Exit mobile version