Magh Purnima के दिन ऐसे करें दीपदान, जानें इसका महत्व और मंत्र जाप व चंद्रमा और मन का क्या है संबंध

Magh Purnima 2021, Deepdan Ka Mahatva, Chandrma Ka Upay, Shubh Muhurat, Time, Vrat, Puja Vidhi, Mantra: ज्योतिष विशेषज्ञों की मानें तो चंद्रमा और मन का सीधा संबंध होता है. ऐसे में माघ पूर्णिमा, जिस दिन चंद्रमा की पूजा की जाती है उस दिन दीपदान का भी विशेष महत्व होता है. कहा जाता है कि इस दिन दीपदान करने से मानसिक बीमारियों से मुक्ति मिलती है. तो आइए जानते हैं कैसे करें दिपदान..

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2021 5:34 AM
an image

Magh Purnima 2021, Deepdan Ka Mahatva, Chandrma Ka Upay, Shubh Muhurat, Time, Vrat, Puja Vidhi, Mantra: ज्योतिष विशेषज्ञों की मानें तो चंद्रमा और मन का सीधा संबंध होता है. ऐसे में माघ पूर्णिमा, जिस दिन चंद्रमा की पूजा की जाती है उस दिन दीपदान का भी विशेष महत्व होता है. कहा जाता है कि इस दिन दीपदान करने से मानसिक बीमारियों से मुक्ति मिलती है. तो आइए जानते हैं कैसे करें दिपदान..

दरअसल, इस दिन चंद्रमा अपने पूरे आकार में सभी कलाओं के साथ उभरता है. ऐसे में यदि आपकी कुंडली में चंद्र दोष हो या मन में कोई कमजोरी हो तो माघ पूर्णिमा के दिन चंद्रमा को दीपदान जरूर करना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि इस दिन साक्षात भगवान विष्णु गंगाजल में वास करते हैं. और दिपदान से अति प्रसन्न होते हैं. इससे घर में सुख, शांति, समृद्धि व धन की वर्षा होती हैं.

दीपदान की विधि

इस दिन भगवान विष्णु का व्रत भी रखना चाहिए और मंदिर के चौराहे या नदी के किनारे पर दीपदान जरूर करना चाहिए.

दीपदान मंत्र जाप

ऋग्वेद में वर्णित निम्नलिखित श्लोक का दीपदान के समय जरूर जाप करना चाहिए. इससे जातक का मन मजबूत होता है और आत्मविश्वास बढ़ता है व सकारात्मक ऊर्जा मिलता है.

चन्द्रमा मनसो जातश्चक्षोः सूर्यो अजायत.

श्रोत्राद्वायुश्च प्राणश्च मुखादग्निरजायत.

नाभ्या आसीदन्तरिक्षं शीर्ष्णो द्यौः समवर्तत.

पद्भ्यां भूमिर्दिशः श्रोत्रात्तथा लोकान् अकल्पयन्..

Also Read: Magh Purnima 2021 की शुरूआत कल से इस मुहूर्त में, जानें क्यों करना चाहिए गंगा स्नान, भगवान विष्णु को लेकर क्या है मान्यताएं
माघ पूर्णिमा के दिन दान का भी विशेष महत्व

माघ पूर्णिमा के दिन अपने सामर्थ्य के अनुसार अन्न, वस्त्र, धन का गरीबों में दान करने से घर में सुख शांति का वास होता है. सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

Also Read: Magh Purnima 2021 की शुरूआत कल से इस मुहूर्त में, जानें क्यों करना चाहिए गंगा स्नान, भगवान विष्णु को लेकर क्या है मान्यताएं
माघ पूर्णिमा 2021 तिथि का शुभ मुहू्र्त

पूर्णिमा तिथि आरंभ: दोपहर 15 बजकर 50 मिनट से, 26 फरवरी 2021

पूर्णिमा तिथि समाप्त: दोपहर 13 बजकर 45 मिनट तक, 27 फरवरी 2021

Posted By: Sumit Kumar Verma

Exit mobile version