Magh Purnima 2021 : माघ पूर्णिमा पर इटखोरी के मां भद्रकाली मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, झारखंड-बिहार के श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी
Magh Purnima 2021, Chatra News, इटखोरी (विजय शर्मा) : माघ पूर्णिमा के मौके पर आज शनिवार को झारखंड के चतरा जिले के इटखोरी स्थित प्रसिद्ध मां भद्रकाली मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही. सुबह पांच बजते ही श्रद्धालु मंदिर पहुंच गए. श्रद्धालुओं ने उत्तर वाहिनी मोहाने नदी में स्नान कर मंदिर में पूजा अर्चना की.
Magh Purnima 2021, Chatra News, इटखोरी (विजय शर्मा) : माघ पूर्णिमा के मौके पर आज शनिवार को झारखंड के चतरा जिले के इटखोरी स्थित प्रसिद्ध मां भद्रकाली मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही. सुबह पांच बजते ही श्रद्धालु मंदिर पहुंच गए. श्रद्धालुओं ने उत्तर वाहिनी मोहाने नदी में स्नान कर मंदिर में पूजा अर्चना की.
भीड़ के कारण श्रद्धालुओं को कतारबद्ध मंदिर में प्रवेश कराया गया. बिहार व झारखंड के कई क्षेत्रों से श्रद्धालु पूजा करने आये. मंदिर परिसर जय माता दी के जयघोष से गूंजता रहा. सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.
माघ पूर्णिमा के दिन पवित्र स्नान करने से सुख-समृद्धि, संतान सुख, धन-वैभव व मोक्ष की प्राप्ति होती है और दान करने से जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माघ पूर्णिमा के दिन गंगाजल में स्वयं भगवान विष्णु वास करते हैं. ऐसा कहा जाता है कि इसी दिन विष्णु भगवान ने पवित्र गंगा में डुबकी लगायी थी.
हिंदू धर्म में माघ पूर्णिमा का काफी महत्व होता है. वैसे पूरे माह पूजा-पाठ करना शुभ माना जाता है, लेकिन माघ में पूर्णिमा पड़ जाने से इसका महत्व काफी बढ़ जाता है.
Posted By : Guru Swarup Mishra