22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Magh Purnima 2021: 27 फरवरी को माघ पूर्णिमा, ग्रहों की बिगड़ी चाल को करें ठीक, स्नान के बाद इनका करें दान

Magh Purnima 2021: फरवरी महीने में माघ या माघी पूर्णिमा है. अगर आप भी माघ पूर्णिमा की तिथि को लेकर असमंजस है तो आपको बता दें 27 फरवरी को माघ पूर्णिमा होने जा रही है.

Magh Purnima 2021: फरवरी महीने में माघ या माघी पूर्णिमा है. अगर आप भी माघ पूर्णिमा की तिथि को लेकर असमंजस है तो आपको बता दें 27 फरवरी को माघ पूर्णिमा होने जा रही है. पूर्णिमा के अवसर पर जल और वातावरण में पवित्र ऊर्जा का संचार होता है. माघ पूर्णिमा पर पवित्र नदियों और सरोवरों में स्नान करने की परंपरा है. इस बार माघ पूर्णिमा पर शनि और गुरु का विशेष संयोग है. सूर्य और शुक्र भी संयोग भी बना रहे हैं. माघ पूर्णिमा पर स्नान से पुण्य और अमृत तत्व की प्राप्ति के योग हैं.

Also Read: Holi 2021 Date: क्या है होलाष्टक, क्यों इस दौरान नहीं होते शुभ कार्य, इस साल कब होगा होलिका दहन, कब मनेगी रंगों के त्योहर होली
माघ पूर्णिमा की तिथि और शुभ मुहूर्त

पूर्णिमा तिथि शुरू: 26 फरवरी की दोपहर 03:50

पूर्णिमा तिथि खत्म: 27 फरवरी दोपहर 01:45

माघ पूर्णिमा पर स्नान-दान का महत्व

माघ पूर्णिमा पर कई तरह के रीति-रिवाजों की मान्यता है. पूर्णिमा पर प्रात: काल स्नान के पूर्व संकल्प लें. स्नान करें और आदिदेव सूर्य को अर्ध्य दें. साफ कपड़े धारण करें और पूजन के बाद दान दें. पूर्णिमा पर उपवास भी रख सकते हैं. माघ पूर्णिमा पर स्नान के बाद दान का पौराणिक महत्व भी है. दान करने से कमजोर ग्रहों की समस्या से निजात मिलती है. आपके जीवन में जारी कठिनाईयां भी खत्म हो जाती हैं.

Also Read: Kumbh Mela 2021: कितने साल में आयोजित किया जाता हैं कुंभ, अर्धकुंभ, पूर्णकुंभ और महाकुंभ, क्या है इसके पीछे मान्यताएं
कमजोर ग्रह से बचने के लिए दान

  • सूर्य: गुड़ और गेहूं

  • चंद्रमा: जल, मिसरी या दूध

  • मंगल: मसूर की दाल

  • बुध: हरी सब्जी और आंवला

  • बृहस्पति: केला, मक्का और चने की दाल

  • शुक्र: घी, मक्खन और सफेद तिल

  • शनि: काला तिल और सरसों तेल

  • राहु-केतु: अनाज, काला कंबल और जूता-चप्पल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें