Magh Purnima 2024: पद्म योग में 24 को गंगा में लगेगी आस्था की डूबकी

Magh Purnima 2024: ज्योतिषाचार्य ने बताया कि माघी पूर्णिमा पर ग्रह-गोचरों तथा शुभ संयोगों का शुभ संयोग बन रहा है.

By Shaurya Punj | February 22, 2024 12:41 PM

Magh Purnima 2024: 24 फरवरी (शनिवार) को माघ शुक्ल पूर्णिमा के अवसर पर सनातन धर्मावलंबी गंगा नदी में स्नान करने उमड़ेंगे. माघ मास को पुण्यकारी मास माना जाता है, इसलिए श्रद्धालु पूरे मास कल्पवास भी करते हैं. इस दिन गंगा स्नान, विष्णु की पूजा और दान-पुण्य करने से अनंत पुण्य का लाभ मिलता है. शास्त्रों में इस तिथि को अमृत तिथि कहा गया है.

Magh Purnima 2024: माघी पूर्णिमा का महत्व

माघी पूर्णिमा के दिन श्रीहरि के पूजन, पितृ श्राद्ध, निर्धन को दान देने से सुख-सौभाग्य, धन और मोक्ष की प्राप्ति होती है.
ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार माघी पूर्णिमा पर भगवान विष्णु स्वयं गंगाजल में विराजमान रहते हैं. इसीलिए इस दिन गंगाजल के स्पर्श मात्र से स्वर्ग का मार्ग खुल जाता है और गंगा में आस्था की डूबकी लगाने से जातक पापमुक्त होकर स्वर्ग लोक को पाता है.

Shukra Gochar March 2024: मार्च में होगा शुक्र का राशि परिवर्तन

Magh Purnima 2024: बना उत्तम संयोग

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि माघी पूर्णिमा पर ग्रह-गोचरों तथा शुभ संयोगों का शुभ संयोग बन रहा है.
इस दिन मघा नक्षत्र के साथ पद्म योग भी विद्यमान रहेगा.
माघ पूर्णिमा पर ऐसे उत्तम योग में पवित्र नदी या संगम में स्नान-पूजन करने से सूर्य व चन्द्रमा युक्त दोषों से मुक्ति, सौभाग्य व पुत्र रत्न की प्राप्ति तथा कष्टों से छुटकारा मिलता है.

Magh Purnima 2024: वैज्ञानिक दृष्टिकोण

वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी माघ मास सहायक होता है.
फलस्वरूप माघी पूर्णिमा को स्नान करने से शरीर को बल और शक्ति की प्राप्ति होती है.
इसके अलावा माघ पूर्णिमा गंगा स्नान पूर्णिमा के दिन पुष्य नक्षत्र हो तो वह दिन और भी शुभ हो जाता है.

Magh Purnima 2024: स्नान-दान व पूजन मुहूर्त:

पूर्णिमा तिथि: सूर्योदय से शाम 5:56 बजे तक
शुभ योग मुहूर्त: प्रातः 7:45 बजे से 9:11 बजे तक
अभिजित मुहूर्त: दोपहर 11:40 बजे से 12:26 बजे तक
चर-लाभ-अमृत मुहूर्त: दोपहर 12:03 बजे से शाम 4:21 बजे तक

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version