आज मनाई जा रही है माघ पूर्णिमा, जानिए पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Magh Purnima 2025: वैदिक पंचांग के अनुसार माघी पूर्णिमा 12 फरवरी, बुधवार को मनाई जा रही है. यहां ज्योतिषाचार्य से जाने शुभ मुहूर्त और पूजा विधि.

By Shaurya Punj | February 12, 2025 6:20 AM

Magh Purnima 2025: माघ पूर्णिमा 2025: सनातन धर्म में पूर्णिमा तिथि का अत्यधिक महत्व है. इस दिन भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी और चंद्र देव की विशेष पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन व्रत रखने और पवित्र नदियों में स्नान करने से सभी पाप समाप्त हो जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है.

आज है माघ पूर्णिमा

वर्ष 2025 में माघ पूर्णिमा आज 12 फरवरी को मनाई जा रही है. यह उत्तर भारत में माघ मास के समापन का प्रतीक है और इस दिन लाखों श्रद्धालु पवित्र नदियों में स्नान करते हैं.

कुम्भ संक्रांति इन राशियों के लिए होगी फायदेमंद, सूर्य और शनि की युति का होगा ये प्रभाव

शुभ मुहूर्त

  • ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 5:05 से 5:54 बजे तक
  • विजय मुहूर्त – दोपहर 2:31 से 3:18 बजे तक
  • अमृत काल – शाम 5:55 से 7:35 बजे तक
  • निशीथ काल – रात 12:09 से 12:58 बजे (13 फरवरी)

माघ पूर्णिमा की विशेषताएं

  • पवित्र स्नान: इस दिन गंगा स्नान करने से सभी पापों का नाश होने की मान्यता है.
  • दान-पुण्य: स्नान के बाद दान करना अत्यंत शुभ माना जाता है, जिससे जीवन में सुख और समृद्धि आती है.
  • भगवान विष्णु और हनुमान जी की पूजा: इस दिन विशेष रूप से श्री हरि विष्णु और बजरंग बली की पूजा का विशेष महत्व है.
  • माघ मेला: प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर इस अवसर पर माघ मेला और कुंभ मेले का आयोजन किया जाता है, जहां लाखों श्रद्धालु दर्शन और स्नान के लिए एकत्रित होते हैं.
  • देवताओं का आगमन: मान्यता है कि माघ मास में देवता स्वर्ग से धरती पर आते हैं और गंगा के किनारे निवास करते हैं.

माघ पूर्णिमा पर क्या करें?

  • सूर्योदय से पूर्व स्नान करें और सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करें.
  • भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें.
  • हनुमान जी को चोला चढ़ाएं और सुंदरकांड का पाठ करें.
  • दान में तिल, गुड़, कंबल और अन्न का दान करें.
  • रात्रि में चंद्रमा को अर्घ्य अर्पित करें और व्रत का समापन करें.

क्यों खास है यह दिन?

माघ पूर्णिमा पर किए गए स्नान, दान और पूजा से सभी कष्ट दूर होते हैं, धन-धान्य की वृद्धि होती है, और जीवन में शांति एवं समृद्धि का आगमन होता है. यदि आप भी शुभ फल की कामना करते हैं.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version