माघ पूर्णिमा कल, ना करें इन चीजों का दान
Magh Purnima 2025: कल 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा का व्रत रखा जाएगा. माघ पूर्णिमा के दिन गंगा में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और सभी पापों का नाश होता है. इस अवसर पर माघ पूर्णिमा के दिन किन वस्तुओं का दान नहीं करना चाहिए, इस पर ध्यान देना आवश्यक है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Magh-Purnima-2025-do-not-donate-these-things-1024x683.jpg)
Magh Purnima 2025: इस साल यानी 2025 में माघ पूर्णिमा कल यानी 12 फरवरी को रखा जाएगा. हिंदू धर्म में पूर्णिमा की तिथि का विशेष महत्व है. माघ मास में आने वाली पूर्णिमा को अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने का उल्लेख हमारे धार्मिक ग्रंथों में मिलता है. माघ मास की पूर्णिमा पर दान और पुण्य का विशेष महत्व होता है,पर ऐसी कई चीजें हैं जिनका दान करने से परेशानी हो सकती है और शुभफल नहीं मिलता, आइए जानें.
आप पर माता लक्ष्मी की कृपा हो, माघ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर अपनों को यहां से भेजें शुभकामना संदेश
माघ पूर्णिमा पर इन चीजों का ना करें दान
- लोहे की वस्तुओं का दान न करें– माघ पूर्णिमा के दिन लोहे की वस्तुओं का दान करना वर्जित है. मान्यता है कि इस दिन लोहे का दान करने से शनिदेव नाराज हो सकते हैं, जिससे सुख-समृद्धि में बाधा उत्पन्न होती है.
- चांदी की वस्तुओं का दान– माघ पूर्णिमा के दिन चांदी की वस्तुओं का दान करने से भी बचना चाहिए. ज्योतिष के अनुसार, चांदी को चंद्रमा का प्रतीक माना जाता है. पूर्णिमा के दिन चंद्रमा अपनी पूर्णता पर होता है, इसलिए इस दिन चांदी का दान करने से चंद्र दोष उत्पन्न होने की आशंका होती है. ऐसा करने से व्यक्ति को मानसिक और आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
- नमक का दान: माघ पूर्णिमा के दिन नमक का दान नहीं करना चाहिए. मान्यता है कि इस दिन नमक का दान करने से सुख और समृद्धि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इससे घर में बरकत रुक जाती है और दरिद्रता का आगमन होता है. कहा जाता है कि नमक का दान करने से राहु दोष उत्पन्न होता है.
माघ पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त
हिंदी पंचांग के अनुसार, माघ पूर्णिमा की तिथि 11 फरवरी 2025 को शाम 6:55 बजे प्रारंभ होगी और 12 फरवरी 2025 को शाम 7:22 बजे समाप्त होगी. उदयातिथि के अनुसार, माघ पूर्णिमा का व्रत 12 फरवरी, बुधवार को आयोजित किया जाएगा.
माघ पूर्णिमा 2025 का शुभ मुहूर्त
इस दिन गंगा स्नान और दान का विशेष महत्व है. पंचांग के अनुसार, इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करना अत्यंत शुभ माना जाता है.
स्नान और दान का शुभ मुहूर्त: सुबह 5:19 बजे से 6:10 बजे तक
चंद्रोदय का समय: शाम 6:32 बजे.