Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है, इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 8 मार्च को है. इस बार की महाशिवरात्रि बहुत ही ज्यादा खास मानी जा रही है, क्योंकि इस दिन शुक्र प्रदोष व्रत का संयोग बन रहा है. प्रदोष व्रत के अलावा इस दिन और भी कई दुर्लभ योग बन रहे हैं, इस दिन व्रत रखने पर महाशिवरात्रि और शुक्र प्रदोष व्रत का लाभ एक साथ प्राप्त होगा. महाशिवरात्रि पर व्रत रखकर भगवान शिव की विधि विधान से पूजा करने का विधान है. धार्मिक मान्यता है कि शुक्र प्रदोष व्रत करने से शत्रुओं का नाश होता है और महादेव की सदैव कृपा बनी रहती है. आइए जानते है महाशिवरात्रि और प्रदोष व्रत से जुड़ी पूरी जानकारी…
महाशिवरात्रि पर बन रहे ये संयोग
8 मार्च को महाशिवरात्रि है, इस दिन शिव योग, सिद्ध योग और चतुर्ग्रही योग का संयोग बन रहा है. इस दिन कुम्भ राशि पर शनि मूल त्रिकोण में बैठे हैं, इसके साथ सूर्य, चंद्रमा और शुक्र भी विराजमान हैं. महाशिवरात्रि के दिन शुक्र प्रदोष व्रत भी है. ऐसे में यह अद्भुत संयोग विशेष फलदायी है. इस दिन भगवान शिव की पूजा से कई गुना फल मिलेगा.
महाशिवरात्रि पर शुक्र प्रदोष व्रत का संयोग
8 मार्च को महाशिवरात्रि और शुक्र प्रदोष व्रत का संयोग एक साथ बन रहा है, इसलिए यह व्रत सौभाग्य और सुख-समृद्धि प्रदान करने वाला होगा. इस व्रत को करने से जीवन में किसी प्रकार का कोई अभाव नहीं रहता है. इस दिन व्रत रखने से महाशिवरात्रि और शुक्र प्रदोष व्रत का शुभ फल एक साथ प्राप्त होगा.
शुक्र प्रदोष का धार्मिक महत्व
शुक्र प्रदोष का धार्मिक और आध्यात्मिक दोनों महत्व है. इस शुभ दिन पर, भक्त उपवास रखते हैं और भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करते हैं. यह व्रत उन लोगों के लिए अधिक शुभ माना जाता है, जिनके जीवन में विवाह संबंधी परेशानियां आ रही हैं.
महाशिवरात्रि 2024 के मुहूर्त
फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 08 मार्च दिन शुक्रवार की रात 09 बजकर 57 मिनट पर
फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि की समाप्ति 9 मार्च दिन शनिवार की शाम 06 बजकर 17 मिनट पर
महाशिवरात्रि निशिता पूजा मुहूर्त देर रात में 12 बजकर 07 मिनट से 12 बजकर 56 मिनट तक
दिन में महाशिवरात्रि की पूजा का समय ब्रह्म मुहूर्त 05 बजकर 01 से प्रारंभ
महाशिवरात्रि 2024 पर बनने वाले 4 शुभ संयोग
- सर्वार्थ सिद्धि योग: सुबह 06 बजकर 38 मिनट से सुबह 10 बजकर 41 मिनट तक
- शिव योग: सूर्योदय से रात 12 बजकर 46 मिनट तक
- सिद्ध योग: 09 मार्च को 12 बजकर 46 मिनट से रात 08 बजकर 32 मिनट तक
- श्रवण नक्षत्र: प्रात:काल से 10 बजकर 41 मिनट तक, इसके बाद धनिष्ठा नक्षत्र रहेगी.
8 मार्च महा शिवरात्रि चारों प्रहर पूजा मुहूर्त
- रात्रि प्रथम प्रहर पूजा समयः शाम 06 बजकर 27 मिनट से रात 09 बजकर 29 मिनट तक
- रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा समयः रात 09 बजकर 29 मिनट से रात 12 बजकर 31 मिनट तक
- रात्रि तृतीय प्रहर पूजा समयः रात 12 बजकर 31 मिनट से देर रात 03 बजकर 33 मिनट तक
- रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा समयः देर रात 03 बजकर 33 मिनट से 9 मार्च सुबह 06 बजकर 35 मिनट तक
- महा शिवरात्रि निशिता मुहूर्तः रात 12 बजकर 06 मिनट से 12 बजकर 55 मिनट तक
- Surya Grahan 2024: 54 साल बाद लगने जा रहा पूर्ण सूर्य ग्रहण, रात जैसी होगी अनुभूति, दिखेगा अद्भुत नाजारा
शिवलिंग पर अर्पित करें ये चीजें
- कर्ज से छुटकारा पाने के लिए इस दिन शिवलिंग पर जल अर्पित करते समय उसमें अक्षत यानि चावल अवश्य मिलाएं.
- घर में सुख-समृद्धि पाना चाहते हैं तो शिवलिंग पर जल अर्पित करते समय उसमें काले तिल अवश्य मिलाएं.
- अगर बहुत मेहनत के बाद भी जीवन में सफलता हासिल नहीं हो रही तो शिवलिंग पर सफेद वस्त्र या जनेऊ अवश्य अर्पित करें.
- महाशिवरात्रि को जल में जौ मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें. भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी.
- शिवपुराण के अनुसार यदि आप मोक्ष की प्राप्ति चाहते हैं तो शिवलिंग पर देसी घी मिलाकर जल अर्पित करें.
कर्ज से मुक्ति पाने के लिए शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं?
- शिवलिंग पर केसर अर्पित करने से भी भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
- शिवलिंग पर इत्र अर्पित करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं.
- शिवलिंग पर दही भी अर्पित करना चाहिए.
- शिवलिंग पर देसी घी अर्पित करने से शिवजी की कृपा प्राप्त होती है.
- शिवलिंग पर चंदन अवश्य लगाएं.
- शिवलिंग पर शहद भी अर्पित करना चाहिए.