Mahakumbh 2024: एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल महाकुंभ से अचानक लौट आई हैं. वह यहां दस दिनों के लिए आई थीं, लेकिन केवल तीन दिन में ही वापस चली गईं. लॉरेन पॉवेल को एलर्जी की समस्या हो गई थी. जानकारी के अनुसार, जॉब्स अगले कुछ दिनों तक भूटान में रहेंगे.
महाकुंभ में ली आध्यात्मिक दीक्षा
एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी और परोपकारी लॉरेन पॉवेल जॉब्स ने अपने गुरु स्वामी कैलाशानंद गिरि से आध्यात्मिक दीक्षा प्राप्त की है. पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के प्रमुख महंत रवींद्र पुरी ने पीटीआई को बताया कि लॉरेन की आध्यात्मिकता की खोज उन्हें महाकुंभ तक ले आई. पुरी ने कहा, “यहां उनका नया नाम कमला है. वह बहुत सरल, सौम्य और अहंकार से रहित हैं और यहां इसलिए आई हैं क्योंकि वह शाश्वत सनातनी संस्कृति से प्रेरित हैं.” पुरी अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (एबीएपी) के अध्यक्ष भी हैं, जो 13 मठवासी हिंदू संप्रदायों की सर्वोच्च संस्था है.
10 देशों का 21 सदस्यीय टीम आज लगाएगी डुबकी
गुरुवार को 10 देशों का 21 सदस्यीय समूह संगम में पवित्र स्नान करेगा. भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के एक्सटर्नल पब्लिसिटी एंड पब्लिक डिप्लोमेसी डिवीजन द्वारा आमंत्रित यह दल बुधवार (15 जनवरी) को प्रयागराज पहुंचेगा. इस समूह के ठहरने की व्यवस्था अरैल क्षेत्र में स्थित टेंट सिटी में की गई है, जिसे उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम ने स्थापित किया है.
स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पावेल कैलशानंद गिरि के आश्रम में ठहरी हुई हैं. उन्होंने 13 जनवरी से 10 दिन का कल्पवास आरंभ किया है. मकर संक्रांति के अवसर पर लॉरेन पावेल को कैलशानंद गिरि के साथ अमृत स्नान के लिए जाना था, लेकिन जब उन्होंने वहां की भारी भीड़ देखी, तो वह घबरा गईं और उनकी तबीयत बिगड़ गई. महाकुंभ नगर पहुंचने के बाद उन्हें एलर्जी की समस्या का सामना करना पड़ा है.