Mahakumbh 2025: भव्य और दिव्य महाकुंभ में पहली बार श्रद्धालुओं को सोशल मीडिया के माध्यम से पल-पल का अपडेट मिलेगा. श्रद्धालु अपनी बात सेकेंड में पुलिस अफसरों से लेकर पूरे महकमे तक पहुंचा सकेंगे. इसके लिए सिर्फ श्रद्धालुओं को क्यूआर कोड स्कैन करना होगा. ऐसा करते ही वह तुरंत सुरक्षा तंत्र के साथ जुड़ जायेंगे. महाकुंभ पुलिस ने चार क्यूआर कोड तैयार किये हैं, जिन्हें स्कैन करते ही श्रद्धालु सोशल मीडिया पर पुलिस के साथ जुड़ जायेंगे. इनमें एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब के लिए अलग-अलग क्यूआर कोड बनाये गये हैं. जैसे किसी ने ‘एक्स’ वाले क्यूआर कोड को स्कैन किया, तो वह तुरंत ‘एक्स’ पर मेला पुलिस के पेज पर पहुंच जायेगा. यहां हर पल का अपडेट तो मिलेगा ही, साथ में मैसेज करके किसी भी प्रकार की समस्या की सूचना दे सकेंगे, वरिष्ठ अधिकारी मैसेज पाते ही अलर्ट हो जायेंगे. ‘एक्स’ की तरह ही यह सुविधा इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब के साथ फेसबुक पर भी उपलब्ध रहेगी.
ड्रोन शो में होगा पौराणिक कथाओं का प्रदर्शन
महाकुंभ मेला क्षेत्र में मंदिर, गंगा जी के घाट, पार्क से लेकर सड़कों, फ्लाई ओवरों का निर्माण व सौंदर्याकरण का काम पूरा कर लिया गया है. ऐसा पहली बार होगा, जब शाम में ड्रोन शो संगम नोज पर ये अद्भुत नजारा दिखेगा. 2000 ड्रोन प्रयाग महात्म्य और महाकुंभ की पौराणिक कथाओं का प्रदर्शन करेंगे. शो में समुद्र मंथन और अमृत कलश निकलने का प्रदर्शन होगा. इसके साथ ही लाइटिंग ड्रोन शो में प्रयागराज के धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व को भी दर्शाया जायेगा.
Also Read: Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ में किस घाट पर नहाने का है सबसे अधिक महत्व
क्यूआर कोड लगा जैकेट पहनकर घूमेंगे रेलकर्मी
रेलवेकर्मी प्रयागराज जंक्शन पर हरे रंग की जैकेट पहन कर विशेष ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. इन जैकेट पर एक क्यूआर कोड अंकित होगा, जिसे श्रद्धालु अपने फोन से स्कैन कर यूटीएस मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. यह ऐप यात्रियों को कतार में लगे बिना अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करेगा.
खराब मौसम की 15 मिनट पहले मिलेगी सूचना
श्रद्धालुओं को खराब मौसम की सूचना 15 मिनट पहले मिल जाएगी. आइएमडी ने महाकुंभ के लिए एक विशेष वेबपेज https://mausam.imd.gov.in/ mahakumbh / शुरू किया है. इस वेबपेज के जरिये हर 15 मिनट में मौसम अपडेट होगा और पूर्वानुमान भी दिन में दो बार उपलब्ध होगा. तीन नयी ऑटोमेटेड मौसम स्टेशन स्थापित की गयी हैं.