आज महाकुंभ में सुधा मूर्ति करेंगी तर्पण, व्यवस्था देखकर कही ये बात

Mahakumbh 2025: राज्यसभा सांसद और समाजसेवी सुधा मूर्ति महाकुंभ में उपस्थित हैं. उन्होंने बताया कि वह तीन दिनों तक पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान करेंगी और अपने पूर्वजों को तर्पण अर्पित करेंगी. इस अवसर पर महाकुंभ की व्यवस्थाओं को देखकर वे अत्यंत प्रसन्न हुईं और मुख्यमंत्री योगी की दीर्घायु की कामना की।

By Shaurya Punj | January 22, 2025 12:03 PM

Mahakumbh 2025: विश्व की अरबपति महिलाओं में शामिल इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष और राज्यसभा की सदस्य सुधा मूर्ति ने कल्पवास के दौरान आज संगम में पवित्र स्नान करने का निर्णय लिया है. मूर्ति मंगलवार को विश्व के सबसे बड़े तंबुओं के नगर में पहुंचीं और उन्होंने संगम में पुण्य की डुबकी लगाई. ज्ञान की गहरी जड़ों के प्रति अपने विश्वास के प्रतीक के रूप में, उन्होंने संगम पर स्थित अक्षयवट और सर्व मंगल के देवता बड़े हनुमान के दरबार में हाजिरी दी.

सुधा मूर्ति ने कही ये बात

इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति ने बताया, “मैंने तीन दिनों का व्रत लिया था. कल मैंने पवित्र स्नान किया. आज भी स्नान करूंगी और कल भी करूंगी.” अपने परिवार की धार्मिक परंपराओं पर चर्चा करते हुए मूर्ति ने कहा, “मेरे नाना-नानी और दादा-दादी यहां उपस्थित नहीं हो सके, इसलिए मैंने उनके नाम पर तर्पण करना आवश्यक समझा. ऐसा करके मुझे अत्यंत प्रसन्नता हुई है.” सुधा मूर्ति ने कहा, ” यह तीर्थराज एक अत्यंत पवित्र स्थल है. महाकुंभ 144 वर्षों के अंतराल पर आयोजित होता है, और मैं यहां आकर अत्यंत उत्साहित और प्रसन्नता अनुभव कर रहा हूं.”

महाकुंभ 2025 से जुड़ी खबरें यहां देखें

मुख्यमंत्री योगी आज करेंगे प्रेसवार्ता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 1 बजे महाकुंभ नगर के त्रिवेणी संकुल अरैल में एक प्रेसवार्ता का आयोजन करेंगे. कैबिनेट बैठक के उपरांत, सीएम योगी मीडिया के साथ संवाद करेंगे और महाकुंभ से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा करेंगे.

करोड़ों भक्तों ने स्नान किया है

13 जनवरी से प्रारंभ हुए प्रयागराज महाकुंभ में अब तक करोड़ों भक्त संगम में स्नान कर चुके हैं. योगी सरकार ने इस महाकुंभ के आयोजन के लिए सुरक्षा व्यवस्था को अत्यंत सुदृढ़ किया है. हजारों की संख्या में सुरक्षा बल और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है. महाकुंभ में किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है. यह महाकुंभ मेला 26 फरवरी तक जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version