MahaKumbh 2025: महाकुम्भ में श्रद्धालुओं के लिए रहेगी 12 प्रकार के स्पेशल सुरक्षा, मेला पहुंचने से पहले जरूर जानें ये खास बातें

MahaKumbh 2025: प्रयागराज महाकुम्भ मेला में देश दुनिया से पहुंचे श्रद्धालु और टूरिस्टों एवं आमजनों की सहायता के लिए 53 हेल्प डेस्क बनाए गए हैं, जहां धोखाधड़ी की रिपोर्टिंग, खोए या चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक करने की सुविधा प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही 12 प्रकार के स्पेशल सुरक्षा ऑपरेशन शुरू किए गए हैं.

By Radheshyam Kushwaha | January 8, 2025 8:40 PM

MahaKumbh 2025: महाकुम्भ मेला 2025 में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महाकुम्भ नगर पुलिस प्रशासन ने 12 प्रकार के स्पेशल सुरक्षा ऑपरेशन शुरू किए हैं. इन ऑपरेशन का उद्देश्य मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुम्भ नगर में आने वाले एक एक श्रद्धालु की सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है, ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो सकें.

श्रद्धालुओं की यात्रा सुरक्षित रखने की पूरी तैयारी

ऑपरेशन स्वीप के तहत संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं को ट्रैक करने के लिए लगातार जांच की जा रही है, जबकि ऑपरेशन पहचान के माध्यम से मेला क्षेत्र में रह रहे लोगों का सत्यापन किया जा रहा है. इन सभी सुरक्षा उपायों का उद्देश्य श्रद्धालुओं को बेहतर सुरक्षा प्रदान करना और मेला क्षेत्र को किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचाना है. प्रशासन ने इस पूरे अभियान को अनवरत चलाने का निर्णय लिया है, ताकि श्रद्धालुओं की यात्रा सुरक्षित और सुगम हो सके.

Also Read: Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ मेला जाने के लिए कहां उतरें? जानिए तीर्थ संगम तक पहुंचने के सबसे आसान रास्ते

इस तरह चलाए जा रहे ऑपरेशन

  1. ऑपरेशन स्वीप- संदिग्ध व्यक्ति और वस्तुओं की चेकिंग
  2. ऑपरेशन पहचान- मेला क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों का सत्यापन
  3. ऑपरेशन इंटरसेप्ट- रेण्डम व सरप्राइज चेकिंग
  4. ऑपरेशन सील- जिले की सीमा को सील किया जाना
  5. ऑपरेशन एमवी- प्रमुख चौराहों पर यातायात नियमों की चेकिंग
  6. ऑपरेशन चक्रव्यूह- प्रवेश निकास के समस्त मागों पर चेकिंग
  7. ऑपरेशन कवच- मुख चौराहों पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग
  8. ऑपरेशन बॉक्स- पार्किंग स्थलों पर चेकिंग
  9. ऑपरेशन महावीरजी- प्रमुख स्थलों व पाण्टून पुल के दोनों सिरों पर जांच
  10. ऑपरेशन विराट- प्रमुख पण्डालों और शिविर की चेकिंग
  11. ऑपरेशन संगम- स्नान घाटों एवं सर्कुलेटिंग एरिया में चेकिंग
  12. ऑपरेशन बाजार- बाजारों और प्रदर्शनी के साथ दुकानों की चेकिंग

एक एक श्रद्धालु की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

महाकुम्भ नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के अनुसार यहां महाकुम्भनगर में देश विदेश से आने वाले लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. यहां एक एक श्रद्धालु की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यहां महाकुम्भनगर में 12 प्रकार के सुरक्षा ऑपरेशन अनवरत चलाए जा रहे हैं. संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है. ऐसे लोगों के पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Also Read: Mahakumbh 2025: महाकुंभ में 99 देशों से धर्म प्रतिनिधि लेंगे भाग, कॉरिडोर बनने के बाद पहली बार विराजेंगे बाबा विश्वनाथ

Next Article

Exit mobile version