Mahakumbh 2025: प्रयागराज त्रिवेणी संगम तट पर दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ मेला का आगाज हो चुका है. महाकुंभ मेला में अब तक लाखों श्रद्धालु पवित्र डूबकी लगा चुके है. ये सिलसिला अगले 45 दिनों तक चलता रहेगा. ऐसे में यहां करोड़ों की भीड़ होने का अनुमान है. प्रयागराज में भव्य और दिव्य महाकुंभ बनाने के लिए योगी सरकार ने तेज तर्रार पांच अफसरों की तैनाती की है. इन्हीं पांच अफसरों के कंधों पर महाकुंभ मेले की जिम्मेदारी है. ऐसे में सवाल ये है कि इतने बड़े महाकुंभ मेले का मुख्य अधिकारी कौन है? जिसके कंधों पर मेले को सुचारु रूप से चलाने का जिम्मा है?
महाकुंभ मेले का मुख्य अधिकारी कौन है?
महाकुंभ मेले के मुख्य अधिकारी IAS विजय आनंद हैं, जो इतनी बड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ और तमाम इंतजाम की देखरेख कर रहे है. विजय आनंद 2009 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के IAS अधिकारी हैं. वह पेशे से CA भी रहे हैं. IAS अफसर विजय आनंद का जन्म बेंगलुरु में हुआ है, लेकिन उन्होंने यूपी में कई अहम पदों पर काम किया है. विजय आनंद की पहली पोस्टिंग बागपत में एसडीएम के रूप में हुई थी, जिसके बाद वह बाराबंकी में सीडीओ और गोरखपुर में डीएम पद पर भी रह चुके है.
IAS विजय आनंद पहले भी संभाल चुके है जिम्मेदारी
विजय आनंद को पहले भी मेले को संभालने का अनुभव रहा है. IAS अफसर विजय आनंद 2017 में माघ मेले और 2019 के अर्द्ध कुंभ में भी अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी संभाली है. पिछले आयोजनों को सफलतापूर्वक पूरा करने पर इस बार उन्हें कुंभ मेले का मेलाधिकारी बनाया गया है. महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज में एक नया जिला बनाया गया है. इस जिले को ‘महाकुंभ मेला जनपद’ कहा गया है. इस जिले में चार तहसीलें और 67 गांव हैं. IAS विजय आनंद इस जिले के पहले डीएम हैं. IAS राजेश द्विवेदी इस जिले के पहले एसएसपी हैं.
कब कब होंगे महाकुंभ के छह शाही स्नान
प्रयागराज महाकुंभ मेले में कुछ छह शाही स्नान होंगे, जिसमें से पहला शाही स्नान आज 13 जनवरी को है. पहला शाही स्नान पर अबतक लाखों श्रद्धालु गंगा में डूबकी लगा चुके है. वहीं महाकुंभ मेले का दूसरा शाही स्नान 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति पर होगा. तीसरा स्नान 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या पर होगा. चौथा शाही स्नान 2 फरवरी 2025 बसंत पंचमी पर होगा. पांचवां शाही स्नान 12 फरवरी 2025 को माघ पूर्णिमा पर होगा और आखिरी शाही स्नान 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि पर होगा.