Mahakumbh 2025 में आज मौनी अमावस्या पर भगदड़ के बाद अखाड़ों ने लिया ये निर्णय

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में हुई भगदड़ के कारण अखाड़ों के शाही स्नान को रद्द कर दिया गया है. मौनी अमावस्या के अवसर पर सभी अखाड़ों के नागा साधु संतों के साथ शाही स्नान का आयोजन किया जाता है.

By Shaurya Punj | January 29, 2025 7:12 AM
an image

Mahakumbh Mela Stampede 2025: महाकुंभ के अवसर पर आज मौनी अमावस्या के दिन संगम तट के निकट भगदड़ की घटना घटित हुई. इस घटना में 15 व्यक्तियों के हताहत होने की सूचना है और कुछ लोग बेहोश भी हुए हैं. प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य आरंभ कर दिया है. वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है. मेले में हुई भगदड़ के कारण निरंजनी अखाड़े ने स्नान जुलूस को रोक दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस दुर्घटना की जानकारी मुख्यमंत्री योगी से प्राप्त की है.

मौनी अमावस्या पर उमड़ी थी भीड़

स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि सभी अखाड़े 11 बजे से अमृत स्नान प्रारंभ करेंगे. महानिर्वाणी और अटल अखाड़ा पहले संगम में स्नान करेंगे. कुल 13 अखाड़े हैं, जिनमें शैव, वैष्णव और किन्नर अखाड़ा शामिल हैं. सभी अखाड़े अमृत स्नान करते हैं. पहले से निर्धारित समय के अनुसार सुबह चार बजे से अखाड़ों का स्नान होना था, लेकिन एक दुर्घटना के कारण समय में बदलाव करते हुए इसे 10 बजे से प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है. सभी अखाड़ों का स्नान समाप्त होते-होते शाम हो जाएगी.

Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला में संगम तट पर भगदड़, कई की मौत, 50 से अधिक जख्मी, अखाड़ों का अमृत स्नान रद्द

मौनी अमावस्या पर उमड़ी थी भीड़

महाकुंभ के अवसर पर मौनी अमावस्या से एक दिन पूर्व ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी. प्रयागराज की सड़कों और गलियों में हर ओर जनसैलाब है. रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी इतनी भीड़ है कि कहीं भी पैर रखने की जगह नहीं मिल रही है. मौनी अमावस्या के प्रति श्रद्धालुओं का उत्साह इतना प्रबल है कि वे हर प्रकार की कठिनाई सहन करने के लिए तत्पर हैं.

बसंत पंचमी पर तीसरा स्नान

सभी अखाड़े अब वसंत पंचमी के अवसर पर तीसरे अमृत स्नान के दिन खुशी-खुशी पवित्र स्नान करेंगे। इस वर्ष वसंत पंचमी का शुभ पर्व 3 फरवरी, सोमवार को मनाया जाएगा।

Exit mobile version