13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahalaxmi Vrat Aarti: महालक्ष्मी व्रत पूजा के समय पढ़ें ये मां लक्ष्मी की आरती और यहां देखे आरती Video

Mahalaxmi Vrat Aarti: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. इस दिन महालक्ष्मी व्रत है. आज महालक्ष्मी की पूजा की जा रही है. मान्यता है कि सच्चे मन से महालक्ष्मी व्रत करने वालों को मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. माना जाता है कि इस व्रत को करने से सुख, समृद्धि और यश की प्राप्ति होती है.

Mahalaxmi Vrat Aarti: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. इस दिन महालक्ष्मी व्रत है. आज महालक्ष्मी की पूजा की जा रही है. मान्यता है कि सच्चे मन से महालक्ष्मी व्रत करने वालों को मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. माना जाता है कि इस व्रत को करने से सुख, समृद्धि और यश की प्राप्ति होती है.

कहा जाता है कि महालक्ष्मी व्रत के समापन के दिन शाम को पूजा के दौरान मां लक्ष्मी की आरती पाठ भी करना चाहिए. आरती और मंत्र पढ़ने से व्रत का फल दोगुना हो जाता है. कहा जाता है की पूजा करने के बाद आरती को नहीं पढ़ने पर यह पूजा अधूरी मानी जाती है.

मां लक्ष्मी जी की आरती

ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता

तुमको निशदिन सेवत, मैया जी को निशदिन

सेवत हरि विष्णु विधाता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2

उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता

सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2

दुर्गा रूप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता

जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2

तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता

कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2

जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता

सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2

तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता

खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2

शुभ-गुण मन्दिर सुन्दर, क्षीरोदधि-जाता

रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2

ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता

तुमको निशदिन सेवत,

मैया जी को निशदिन सेवत हरि विष्णु विधाता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2

Posted by: Radheshyam kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें