20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाशिवरात्रि पर बन रहा है ग्रहों का महासंयोग, बनेगा चतुर्ग्रही योग

Mahashivratri 2025: इस वर्ष महाशिवरात्रि का पर्व विशेष महत्व रखता है, क्योंकि ज्योतिष के अनुसार, इस दिन एक अनोखा और दुर्लभ ग्रह संयोग उत्पन्न हो रहा है. यहां बता रहे हैं कि इससे किन राशियों पर असर होगा.

Mahashivratri 2025 Chaiturgarh Maha sayogy: ज्योतिषीय ग्रह शास्त्र के अनुसार इस साल 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि का महापर्व हैं. वहीं इस अवसर पर सूर्य सहित चार ग्रहों की चाल कर्क, कुंभ सहित 5 राशियों की सौभाग्य के दरवाजे खुलेंगे. ज्योतिषीय उपाय विधि के मुताबिक इस दिन कुछ राशि के जातकों को कुछ खास उपाय करने से छोटी सी मेहनत में अधिक सफलता प्राप्त होंगें.

किन राशियों के चमकेगी किस्मत चतुर्ग्रही योग के कारण?

मिथुन राशि

अगर आप पढ़ाई को लेकर कुछ बड़ा सोच रहे हैं. तो आपको आगे तरक्की का योग बन रहा है,इस समय आपकी धार्मिक अनुष्ठानों और कार्यों में भी संयोग बनेंगे.साथ ही आप साझेदारी में व्यवसाय करते हैं तो आपके निवेश मे धन वृद्धि के लाभ होगा.धार्मिक स्थलऔर मांगलिक कार्यों के अवसर प्राप्त होगा.अगर जातक विदेश यात्रा के लिए वीजा एप्लाई किया है तो उसे हामी मिलेगी.वहीं आप प्रतियोगी परीक्षाओं में समय के अंतर्गत आपको सफलता प्राप्त होने के संकेत हैं.

कर्क राशि

ज्योतिष शास्त्र के माने तो जिन जातकों की राशि कर्क है,तो आपके लिए महाशिवरात्रि पर ग्रहों का संयोग वरदान के रूप मिलेगा. वहीं इस समय व्यापार में धन लाभ के योग है.साथ ही अगर आप अविवाहित हैं तो आपके जीवन में लग्न के मंगलकारी योग बन रहें हैं.वहीं पार्टनरशिप में अगर आप व्यापार करने की सोच रहे हैं तो थोड़ा रुक जाएं.जो जातक कोर्ट कचहरी के मामलों में जूझ रहे हैं इस बार फैसला आपके पक्ष में शुभ साबित होगा.

सिंह राशि

गृह शास्त्र के अनुसार सिंह राशि के जातकों के लिए इस समय ग्रहों की चाल शुभ संकेत देने वाली है.साथ ही घर-परिवार में संपत्ति मतभेद की स्थिति बनने के योग है.हालांकि आपको अपने गुस्से और मन को शांत रखने मे ही भलाई होगी,इस दिन नया निवेश आरंभ करना शुभ होगा.घर में कोई पुराना रुका हुआ मांगलिक कार्य पूर्ण होने के योग है.परिवार के साथ किसी लंबी तीर्थ धाम की यात्रा बन सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें