Mahavir Jayanti 2020 : आज महावीर जयंती पर अपनों को भेजें यह शुभकामना एवं बधाई संदेश
महावीर जयंती 2020 : चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती मनाई जाती है. इस बार महावीर जयंती अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 6 अप्रैल को मनाई जाएगी. जियो और जीने दो का संदेश देने वाले जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती को जैन धर्म से जुड़े लोग बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाते हैं. आज महावीर जयंती पर आप भी अपने शुभचिंतकों को यह शुभकामना संदेश भेजें...
महावीर जयंती 2020 : चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती मनाई जाती है. इस बार महावीर जयंती अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 6 अप्रैल को मनाई जाएगी. जियो और जीने दो का संदेश देने वाले जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती को जैन धर्म से जुड़े लोग बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाते हैं. आज महावीर जयंती पर आप भी अपने शुभचिंतकों को यह शुभकामना संदेश भेजें…
”सत्य” ”अहिंसा” धर्म हमारा,
”नवकार” हमारी शान है,
”महावीर” जैसा नायक पाया
”जैन हमारी पहचान है.”
जय महावीर जयंती!
सीधा सच्चा जीवन-दर्शन
नहीं लेश-मात्र भी गुरू गम्भीर
जय महावीर, जय महावीर
जय महावीर, जय महावीर
महावीर जयंती की शुभकामनाएं.
महावीर जयंती के इस पावन पर्व पर
आपको और आपके पुरे परिवार को
महावीर जयंती की शुभकामनाएं.
स्वयं पर विजय प्राप्त करना लाखों शत्रुओं पर विजय पाने से बेहतर है.
महवीर जयंती की शुभकामनाएं.
किसी भी जीव को नुकसान न पहुचाएं, गाली ना दें,अत्याचार न करें, उसे दास न बनायें, उसका अपमान ना करें, उसे सताएं अथवा प्रताड़ित न करें तथा उसकी हत्या ना करें.
महवीर जयंती की शुभकामनाएं.