21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकर संक्रांति के दिन पतंग उड़ाने की परंपरा के पीछे है वैज्ञानिक कारण, इस दिन के धूप से स्वस्थ रहता है शरीर

Makar sankranti 2022 : मकर संक्रांति के दिन आसमान में रंग-बिरंगी पतंगें उड़ती दिखाई देती हैं. पूरे उत्तर भारत में मकर संक्रांति के दिन पतंग उड़ाने की परंपरा है. जानें मकर संक्रांति के दिन पतंग क्यों उड़ाई जाती है.

Makar sankranti 2022: मकर संक्रांति के दिन पतंग उड़ाने की परंपरा है. लोग रंग-बिरंगी पतंगें अपने घर की छतों पर उड़ाते नजर आते हैं. पतंग उड़ाने का रिवाज मकर संक्रांति के साथ जुड़ा हुआ है. इस परंपरा के पीछे अच्छी सेहत का राज भी छुपा है. दरअस्ल मकर संक्रांति के दिन सूर्य से मिलने वाली धूप का लोगों के शरीर को फायदा मिलता है. वैज्ञानिक दृष्टिकोण से इस दिन सूर्य की किरणों का प्रभाव अमृत समान होता है जो विभिन्न तरह के रोगों को दूर करने में प्रभावी होती हैं.

दवा का काम करती हैं सूर्य के उतरायण के समय की किरणें

कहा जाता है कि सर्दियों में हमारा शरीर खांसी, जुकाम और अन्य कई संक्रमण से प्रभावित होता है. मकर संक्रांति के दिन सूर्य उतारायण होता है. सूर्य के उतरायण में जाने के समय की किरणें मानव शरीर के लिए दवा का काम करती हैं. इसलिए मकर संक्रांति के दिन पूरे दिन पतंग उड़ाने से शरीर लगातार सूर्य की किरणों के संपर्क में रहता है और उससे शरीर स्वस्थ रहता है.

मान्यता के अनुसार भगवान राम ने इस दिन उड़ाई थी पतंग

प्राचीन हिंदू मान्यता के अनुसार त्रेतायुग में भगवान राम ने मकर संक्रांति के दिन ही अपने भाइयों और श्री हनुमान के साथ पतंगें उड़ाई थीं. और तब से ही मकर संक्रांति के दिन पतंग उड़ाने की परंपरा शुरू हो गई. हिंदू पंचांग के अनुसार पौष माह में जब सूर्य मकर राशि में आता है तब ये पर्व मनाया जाता है. मकर संक्रांति के दिन स्नान, पूजा और दान-पुण्य का अत्यंत महत्व माना गया है.

वर्तमान समय में भारत में 14 जनवरी या मकर संक्रांति के दिन पतंग उड़ाते हैं. कहीं लोग अपने घरों की छतों पर अपनी-अपनी पतंगें उड़ाते हैं तो कहीं-कहीं सामूहिक पतंग उत्सव भी आयोजित किए जाते हैं. इस दिन पूरा आसमान रंग-बिरंगी खूबसूरत पतंगों से भर जाता है.

यहां के पतंग उत्सव दुनिया भर में हैं मशहूर

गुजरात

गुजरात का पतंगोत्सव पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. मकर संक्रांति के दिन यहां पंतग उत्सव बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दिन लोग छतों पर तरह-तरह के आकार की पतंगें उड़ाते हैं. 7 से 15 जनवरी तक यहां हर साल अंतरराष्ट्रीय काइट फेस्टिवल का आयोजन होता है.

जयपुर

जयपुर में भी पतंगोत्सव का आयोजन भव्य तरीके से किया जाता है. यह महोत्सव मकर संक्रांति से शुरू होता है, अगले तीन दिनों तक चलता है. इस दिन जयपुर के पोलोग्राउंड में लोग जमा हो जाते हैं और फिर यहां दुनियाभर के सबसे अच्छे पतंगबाज बड़ी-बड़ी पतंगों को ऊंचा-ऊंचा उड़ाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें