9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें क्यों मनाई जाती है मकर संक्रांति, जानें इस दिन दान पुण्य का महत्व

Makar Sankranti 2025: सनातन धर्म में मकर संक्रांति का अत्यधिक महत्व है. यह उत्सव प्रतिवर्ष सूर्य देव के मकर राशि में प्रवेश करने की तिथि पर मनाया जाता है. इस दिन साधक गंगा सहित अन्य पवित्र नदियों में स्नान और ध्यान करते हैं. इसके साथ ही सूर्य देव की पूजा और उपासना भी की जाती है.

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति का त्योहार जब सूर्य मकर राशि में गोचर करते है उस दिन मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जाता है. यह त्योहार सूर्य के गोचर के अनुसार मनाया जाता है, जनवरी महीने के 14 या 15 तारीख को मनाया जाता है. मकर संक्रांति का अलग महत्व है. भारत में इस त्योहार को अलग अलग नाम से जाना जाता है इन्हें पोंगल, खिचड़ी, मकर संक्रांति, लोहड़ी,उतरायण के नाम से जाना जाता है.

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार सूर्य पुरे साल में 12 बार अपना राशि का परिवर्तन करते है सूर्य जिस राशि में गोचर करते है उस राशि के नाम से संक्रांति जाना जाता है इस दिन सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते है जिसे मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है. इस दिन दान पुन्य करने का बहुत ही ज्यादा महत्व होता है.

Paush Purnima 2025: यहां से जानें पौष पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त, देखें मुहूर्त और महत्व

मकर संक्रांति के दिन गंगा, यमुना, गोदावरी ,सरस्वती जैसे नदियों में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.मकर संक्रांति के दिन तिल और गुड का दान करना बहुत ही शुभ माना जाता है.इस दिन से शुभ कार्य आरंभ हो जाते है.

कब है मकर संक्रांति

14 जनवरी 2025 दिन मंगलवार समय दोपहर 02:48 मिनट पर सूर्य धनु राशि से मकर राशि में गोचर करेंगे .

मकर संक्रांति का पुण्यकाल

सुबह 09 :30 से 05:20 संध्या
कुल अवधि 08 घंटा 17 मिनट
महापुण्यकाल सुबह 09:30 से 10:50 सुबह तक
कुल अवधि 01 घंटा 47 मिनट .

मकर संक्रान्ति का भगौलिक महत्व

भारत कृषि प्रधान देश है यह त्योहार माघ के महीने में मनाया जाता है क्योंकि इस समय किसान खेत से धान का फसल कटाई करके तेलहन और दलहन की फसल की कटाई का दौर आरंभ होता है शरद ऋतू का अंत तथा बसंत ऋतू का आरंभ होता है. इसलिए किसान मकर संक्रांति को बहुत धूम -धाम से मनाते है.

मकर संक्रांति का महत्व

खगोलशास्त्र के अनुसार सूर्य का दो अयन है जिसे हम उतरायण तथा दक्षिणायन कहते है. एक वर्ष में 12 महीने होता है और सूर्य के दो अयन होने के कारण एक अयन की अवधि 6 महीने का होता है. मकर संक्रांति के दिन से सूर्य उतरायण में होते है और आगे 06 महिना तक सूर्य उतरायण ही रहेंगे.मान्यता यह है जब सूर्य उतरायण होते है इस दिन से राक्षस का रात्रि आरंभ होता है और देवताओं का दिन की शुरुआत माना जाता है .

खिचड़ी का महत्व

उतर भारत में संक्रांति के पर्व को खिचड़ी के नाम से जाना जाता है इस दिन खिचड़ी खाने का प्रबधान है खिचड़ी में चावल -दाल तील को एक साथ मिलाकर पकाया जाता है जिसे पेट की परिक्रिया को ठीक करता है बहुत सुपाच्य भोजन होता है स्वास्थ्य के लिए ठीक रहता है तथा वयोक्ति को शुकून मिलता है खिचड़ी शनि के कारक माना जाता है.

मकर संक्रांति के दिन दान क्या करें

मकर संक्रांति के दिन स्नान करने से ग्रह दोष दूर होते है इस दिन कम्बल, तील ,काला उरद ,गुड का दान करने से मोक्ष की प्राप्ति होता है.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें