12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज मनाई जा रही है मकर संक्रांति, जानें शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और महत्व

Makar Sankranti 2025: सूर्य जब मकर राशि में प्रवेश करता है, तब मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है. मकर संक्रांति अग्नि तत्व की शुरुआत का प्रतीक है, जबकि कर्क संक्रांति जल तत्व की शुरुआत का संकेत देती है. इस दिन सूर्य उत्तरायण होता है, जिससे इस समय किए गए जाप और दान का फल अनंत माना जाता है. आज मकर संक्रांति है.

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति का त्योहार आज 14 जनवरी 2025 को मनाया जा रहा है. मकर संक्रांति हिंदू धर्म में एक प्रमुख त्योहार है, जो सूर्य देव के मकर राशि में प्रवेश के अवसर पर मनाया जाता है.इस दिन सूर्य देव, चंद्र देव और भगवान विष्णु की पूजा का विशेष महत्व होता है. यहां हम मकर संक्रांति पर्व से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी देगे .

मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त

वैदिक पंचांग के अनुसार, माघ मास की प्रतिपदा तिथि पर मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन सूर्य देव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इसलिए, 14 जनवरी को मकर संक्रांति का आयोजन किया जाएगा. इस दिन पुण्य काल प्रातः 09:03 बजे से लेकर संध्या 05:46 बजे तक रहेगा. इस समय में स्नान, ध्यान, पूजा, जप, तप और दान का कार्य किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त, महा पुण्य काल सुबह 09:03 बजे से 10:48 बजे तक है. इस अवधि में पूजा और दान करने से सूर्य देव की विशेष कृपा प्राप्त होगी. 14 जनवरी को संक्रांति का शुभ समय 09:03 बजे है.

Aaj Ka Rashifal 14 January 2025: मकर राशि वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, जानें आज 14 जनवरी 2025 का राशिफल

मकर संक्रांति की पूजा विधि

  • मकर संक्रांति के अवसर पर भक्तगण विशेष विधि से पूजा करते हैं. आइए जानते हैं कि इस दिन पूजा कैसे की जाए.
  • पूजा आरंभ करने से पहले सबसे पहले स्वच्छता का ध्यान रखें.
  • यदि संभव हो, तो निकटवर्ती किसी पवित्र नदी में स्नान करें; अन्यथा, घर में गंगाजल मिलाकर स्नान करना भी उचित है.
  • इसके बाद आचमन करके स्वयं को शुद्ध करें.
  • इस दिन पीले रंग के वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है, इसलिए पीले वस्त्र धारण कर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करें.
  • इसके पश्चात सूर्य चालीसा का पाठ करें और आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें.
  • अंत में आरती करें और दान का कार्य करें.
  • इस दिन दान का विशेष महत्व है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें