Loading election data...

Malika Rajyog 2024: मालिका राजयोग के प्रभाव से इन राशियों को मिलेगा विशेष लाभ

malika rajyog 2024: मलिका राजयोग बेहद शक्तिशाली और प्रभावशाली माना जाता है। मलिका योग कुंडली में तब बनता है जब सभी ग्रह लगातार सात घरों में स्थित होते हैं.

By Shaurya Punj | June 17, 2024 1:30 PM
an image

Malika Rajyog 2024: वैदिक ज्योतिष में ग्रहों की स्थिति और उनकी गति का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव माना जाता है. ग्रहों के अलग-अलग योग बनते और बिगड़ते रहते हैं, जो हमारे जीवन में शुभ और अशुभ फल लाते हैं. इस समय ज्योतिष में एक दुर्लभ और बहुत ही शुभ माना जाने वाला योग बन रहा है, जिसे मालिका राजयोग कहा जाता है.

मालिका राजयोग क्या है?

जब जन्मकुंडली में सभी ग्रह लगातार सात भावों में स्थित होते हैं, तब मालिका राजयोग बनता है. यह स्थिति एक माला की तरह होती है जहां सभी ग्रह आपस में जुड़े हुए होते हैं. यह एक दुर्लभ योग है और जातक को जीवन में कई तरह के शुभ फल प्रदान करता है.

Nirjala Ekadashi 2024 और बड़ा मंगल एक ही दिन, जानें जीवन में सफलता के विशेष उपाय

मालिका राजयोग का प्रभाव

सामान्य प्रभाव:

धन, वैभव और ऐश्वर्य में वृद्धि: जातक को धन कमाने के कई अवसर मिलते हैं.

करियर में तरक्की और ऊंचा पद:


जातक को अपने करियर में आगे बढ़ने और ऊंचा पद पाने का मौका मिलता है.

व्यापार में सफलता और लाभ:


व्यापार करने वाले लोगों को अपने काम में सफलता और अधिक मुनाफा मिलता है.

समाज में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि:


समाज में जातक की इज्जत और सम्मान बढ़ता है.

उत्तम स्वास्थ्य और लंबी आयु:


जातक को अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन का आशीर्वाद मिलता है.

सुखी और संपन्न पारिवारिक जीवन:


पारिवारिक जीवन में खुशहाली, समृद्धि और शांति बनी रहती है.

ग्रहों की स्थिति के अनुसार प्रभाव

ग्रहों की मजबूती: अगर योग में शामिल ग्रह मजबूत अवस्था में हों तो जातक को विशेष लाभ मिलते हैं. सभी कार्य ठीक तरीके से पूर्ण होता समाज में मान सम्मान खुब मिलता है परिवारिक सुख भरपूर मिलता है. नौकरी करने वाले के लिए यह योग बहुत ही शुभकारी होता है व्योपार ठीक चलता है.

ग्रहों की कमजोरी: कमजोर ग्रहों वाले जातकों को कम शुभ प्रभाव मिल सकते हैं. ऐसे जातक को मान सम्मान नही मिलता है व्योपार में हानि होता है साथ ही परिवारिक कष्ट बना रहता. मासिक स्थिती ठीक नही रहता है समाजिक कार्य में रुचि नहीं रहेंगी.

ग्रहों की युति: अलग-अलग ग्रहों की युति से जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में लाभ मिल सकते हैं.

विभिन्न राशियों पर प्रभाव

मालिका राजयोग का सभी राशियों पर अलग-अलग प्रभाव होता है, क्योंकि यह ग्रहों की स्थिति और उनकी मजबूती पर निर्भर करता है.

वृषभ राशि: शुक्र और बृहस्पति की युति से धन, वैवाहिक जीवन और संतान सुख में वृद्धि. आय के स्त्रोत मजबूत बनेगा. नौकरी से लाभ होता है.

मिथुन राशि: बुध और सूर्य की युति से करियर, शिक्षा और व्यापार में लाभ. परिवारिक सुख भरपूर मिलेगा. समाज क्षेत्र मज़बूत बनता है.

कर्क राशि: मजबूत चंद्रमा से मानसिक शांति, सुख और समृद्धि. आपके उपर लोगो का विश्वास बनेगा. सभी काम समय से होगा. अचल संपत्ति का सुख भरपुर मिलेगा. माता पिता का सहयोग मिलेगा. सरकारी कार्य से लाभ होगा.

सिंह राशि: सूर्य की मिथुन राशि में उपस्थिति से नेतृत्व क्षमता, प्रसिद्धि और सम्मान में वृद्धि. परिवारिक सुख भरपुर मिलता है समाज में सम्मान खुब मिलेगा. राजनिति में सफलता मिलती हैं.

कन्या राशि: बुध और सूर्य की युति से व्यापार, रोजगार और स्वास्थ्य में लाभ. नौकरी करने वाले के लिए उत्तम रहेगा. आधिकारी के साथ सम्मान खुब मिलता है.

तुला राशि: शुक्र और बुध की युति से वैवाहिक जीवन, प्रेम संबंध और कला में सफलता.
चल तथा अचल संपत्ति का लाभ मिलेगा. समाजिक कार्य में रुचि बनेगी. प्रसन्नता बनी रहेंगी.

धनु राशि: गुरु और शुक्र की युति से धन, शिक्षा और विदेश यात्रा में लाभ. परिवारिक जीवन खुशमय रहेगा. स्थाई संपति का लाभ होगा.

मीन राशि: गुरु और बुध की युति से करियर, व्यापार और संतान सुख में लाभ राजकीय कार्य में लाभ मिलेगा. संतान से सुख मिलता है.

जन्मकुंडली से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Exit mobile version