17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mangal Dosh Nivaran: हर मंगलवार मंगल दोष दूर करने के लिए करें ये उपाय, कर्जों से मिलेगी मुक्ति, सुखद होगा जीवन

Mangal Dosh Kaise Dur Kare, Upay, Totke, Hanuman Puja: जातक के कुंडली में यदि मंगल दोष है तो उन्हें कई प्रकार के परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ज्यादातर शादी-विवाह में आने वाली दिक्कतें व कर्ज का बोझ बढ़ना और प्रोपर्टी संबंधित समस्याएं भी शामिल है. ऐसे में इससे बचने के लिए प्रत्येक मंगलवार विशेष रूप से हनुमान जी की पूजा करने की सलाह दी जाती है. आइये जानते है मंगल दोष के निवारण के कुछ उपाय, टोटके व इसके लक्षण...

Mangal Dosh Kaise Dur Kare, Upay, Totke, Hanuman Puja: जातक के कुंडली में यदि मंगल दोष है तो उन्हें कई प्रकार के परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ज्यादातर शादी-विवाह में आने वाली दिक्कतें व कर्ज का बोझ बढ़ना और प्रोपर्टी संबंधित समस्याएं भी शामिल है. ऐसे में इससे बचने के लिए प्रत्येक मंगलवार विशेष रूप से हनुमान जी की पूजा करने की सलाह दी जाती है. आइये जानते है मंगल दोष के निवारण के कुछ उपाय, टोटके व इसके लक्षण…

मंगल दोष के लक्षण

  • शादी-विवाह में दिक्कतें आती है.

  • कुंडली में मंगल दोष होने पर कर्ज का बोझ जातक पर गहराता जाता है.

  • प्रॉपर्टी संबंधित समस्याएं उत्पन्न होती है.

  • व्यक्ति में रक्त संबंधित विकार उत्पन्न होते हैं.

  • मंगल दोष वाले व्यक्ति का स्वभाव गुस्सैल और अहंकारी भरा हो जाता है.

  • पारिवारिक कठिनाइयां बढ़ने लगती है.

  • सप्तम भाव में मंगल के होने से वैवाहिक संबंध में मनमुटाव आदि उत्पन्न होने लगता है.

  • अष्टम भाव में मंगल स्थित हो तो विवाह के सुख पूर्ण नहीं हो पाते, ससुराल में भी रिश्ते लगातार बिगड़ ही जाते हैं.

  • यदि कुंडली में द्वादश भाव में मंगल हो तो शारीरिक क्षमताएं कम हो जाती है, आयु की कमी हो जाती है, रोग व कलह घर में पनपता है.

कुंडली में किस भाव में रहने से पड़ता है मंगल दोष

जब मंगल ग्रह कुंडली के पहले, चौथे, सातवें, आठवें या बारहवें भाव होते है तो ऐसी स्थिति में ही मंगल दोष जातक को लगता है. लेकिन, इसपर यदि किसी शुभ ग्रह की दृष्टि पड़ती है तो मंगल दोष थोड़ा कमजोर पड़ जाता है. आपको बता दें कि शनि को मंगल का विरोधी ग्रह माना गया है.

Also Read: Shukra Gochar 2021: सूर्य के अगले दिन शुक्र करेंगे सिंह में प्रवेश, कर्क, तुला समेत इन राशियों का चमकेगा भाग्य
मांगलिक दोष निवारण के उपाय

  • हर मंगलवार हनुमान जी का व्रत रखें. मंदिर में बूंदी का भोग चढ़ाएं और प्रसाद बांटें.

  • प्रतिदिन ॐ भौमाय नम: व ॐ अं अंगारकाय नम: मंत्र का जाप करें

  • संभव हो तो हर मंगलवार सुंदरकांड का पाठ करें और हनुमान चालीसा प्रतिदिन पढ़ें

  • मंगलवार के दिन लाल कपड़े धारण करना चाहिए.

  • लाल सिंदूर हनुमान मंदिर में चढ़ाएं

  • विधिपूर्वक दूध, दही, घी, लाल मसूर की दाल, शक्कर, शहद, लाल वस्त्र, लाल गुलाल से हनुमान जी की पूजा करें. ऐसा करने से मंगल दोष समाप्त होता है.

  • जरूरतमंदों को लाल वस्त्र या लाल मसूर दान करें.

Also Read: Horoscope Today 13 July 2021: देखें मेष से मीन तक का इस मंगलवार का राशिफल, पंचांग, इसी आधार पर बनाएं योजनाएं

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें