Mangal Dosh: मंगल ग्रह तुला राशि में प्रवेश कर चुके हैं और 16 नवंबर 2023 दिन गुरुवार तक मंगल तुला राशि में विराजमान रहेंगे. तुला राशि में गोचर करने के साथ मंगल का केतु के साथ योग संबंध स्थापित हो गया है. मंगल पर राहु की दृष्टि भी बनी रहेगी. जिसके कारण मंगल के प्रभाव में परिवर्तन होगा. ज्योतिष शास्त्र में मंगल पर राहु-केतु की दृष्टि पड़ने से सुरक्षाा व्यवस्था से जुड़े जगहों पर अधिक सतर्क और सावधान रहने की जरूरत होती है. इसके साथ ही 12 राशियों के जीवन में सकारात्मक एवं नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. आइए जानते है मंगल पर राहु-केतु की दृष्टि से 12 राशियों के जातक पर कैसा प्रभाव पड़ने वाला है?
मेष- मंगल के गोचर से मेष राशि के जातक को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं हो सकती है. आपका मन अशांत रहेगा. वैवाहिक जीवन में कलह बना रहेगा. आपको इस दौरान अपने क्रोध पर काबू रखने की जरुरत होगी अन्यथा आपको नौकरी में परेशानी हो सकती है. सामाजिक पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आपको वाहन चलाते समय सावधान रहने की जरूरत होगी, नहीं तो आपको चोट लग सकती है.
वृष- वृष राशि के जातक के लिए मंगल का गोचर जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर चितिंत कर सकता है. आपके खर्चों में वृद्धि रहेगी. इसके साथ ही आपके नौकरी में कई तरह की समस्या उत्पन्न हो जाएगी. आपको अपनी सेहत का भी ध्यान रखने की जरूरत होगी नहीं तो पेट से जुड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है. कार्यों में भाग्य साथ देगी. लव लाइफ में तनाव की स्थिति बन सकती है.
मिथुन- मंगल के राशि परिवर्तन से मिथुन राशि के जातकों को आय के स्त्रोत बढ़ेंगे. व्यापार में तरक्की की संभावना बनी रहेगी. संतान पक्ष से तनाव बढ़ सकता है. छात्रों को पढ़ाई में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. पेट से जुड़ी दिक्कतें परेशान कर सकती है. आपके माता जी की सेहत में उतार चढाव देखने को मिल सकता है.
कर्क- कर्क राशि के जातक को मंगल का गोचर घर में सुख-शांति प्रदान करेगा. सीने में दर्द की समस्या हो सकती है. माता के स्वास्थ्य को लेकर आपका मन चिंतित रह सकता है. व्यापार में धन वृद्धि के योग बनेंगे. आपको अपने क्रोध को नियंत्रण में रखने की जरूरत रहेगी. वैवाहिक जीवन में खुशहाली आएगी, लेकिन प्रेम संबंधों में तनाव बढ़ सकता है.
सिंह- मंगल का गोचर सिंह राशि के जातक को पराक्रम में वृद्धि देगा. आपकी सामाजिक पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आपको अपनी सेहत का विशेष रूप से ध्यान रखने की जरुरत होगी अन्यथा पेट से जुड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है. कार्यों में सकारात्मक बदलाव आएंगे. घर या वाहन को लेकर चिंतित रहेंगे. प्रेम जीवन में तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है.
कन्या- पेट या पैर से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. पारिवारिक कार्यों में तनाव बना रहेगा. दांत की समस्या हो सकती है. पढ़ाई में बाधाएं आ सकती हैं. खर्चे बढ़ेंगे. भाई-बंधुओं के स्वास्थ्य को लेकर तनाव की स्थिति बन सकती है.
Also Read: जन्म लग्न में शुक्र-चंद्र के रहने पर मिलता है सुख, कुंडली के द्वादश भाव में चंद्रमा देते हैं मृत्यु तुल्य कष्ट
तुला- मंगल का गोचर तुला राशि के जातक को क्रोध में वृद्धि कराने वाला रहेगा. आपके मानसिक उग्रता में वृद्धि होगी. जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर आप थोड़ा परेशान रह सकते है. प्रेम संबंधों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. आपको अनिद्रा की समस्या परेशान कर सकती है. पेट से जुड़ी दिक्कतें बनी रहेंगी.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि के लिए मंगल का गोचर पराक्रम और सामाजिक दायरे में वृद्धि कराने वाला रहेगा. स्वास्थ्य को लेकर दिक्कतें बन सकती है. चोट या ऑपरेशन की स्थिति उत्तपन्न हो सकती है. संतान पक्ष को लेकर मन चिंतित रह सकता है. क्रोध की अधिकता बनी रहेगी. साझेदारी के कार्यों में धन लाभ के योग बनेंगे. इसके साथ ही मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा.
धनु- धनु राशि के जातक को मंगल का गोचर आय और धन लाभ के स्त्रोतों में सकारात्मक बदलाव लाएंगे. संतान पक्ष से आपको कोई शुभ समाचार मिल सकती है. आपकी वाणी में तीव्रता बढ़ सकती है. पारिवारिक कार्य बिना किसी विघ्न-बाधा के पूरे होंगे. यात्रा खर्च में वृद्धि के योग बने रहेंगे. आपको अपनी वाणी पर संयम बनाये रखने की जरूरत होगी.
मकर- मकर राशि के जातक को मंगल का गोचर सरकारी तंत्र से जुड़े लोगों को काफी शुभ साबित होगा. आपकी आय और लाभ के साधनों में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे. आपका सीने का दर्द बढ़ सकता है. माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रह सकती है. जमीन-जायदाद से जुड़े कार्यों में प्रगति के योग बने रहेंगे. संतान पक्ष से आपको कोई शुभ समाचार मिल सकती है.
कुंभ- मंगल का गोचर कुंभ राशि के जातक के लिए पराक्रम और सामाजिक दायरे में वृद्धि होगी. आपके कार्यक्षेत्र में प्रगति देखने को मिल सकता है. नौकरी-व्यसाय में तरक्की करेंगे. यात्रा पर खर्च की स्थिति बन सकती है. आपके अन्दर घबराहट महसूस हो सकती है. आपको जमीन से जुड़े कार्यों में लाभ मिलेगा.
मीन- मीन राशि के जातक को पेट और पैर से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण करने की आवश्यकता रहेगी. आय और लाभ के संसाधनों में वृद्धि होगी. पारिवारिक कार्यों में वृद्धि के संकेत बने रहेंगे. अचानक से धन लाभ के योग बन सकते है. इसके साथ ही भाई, बहन और मित्रों का सानिध्य प्राप्त होगा.