22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mangal Rashi Parivartan 2020: कुंवारे ग्रह मंगल का हो रहा राशि परिवर्तन, तीन राशि पर पड़ेगा सबसे अधिक प्रभाव …

Mangal Rashi Parivartan 2020 , Mars Transit 2020 : मंगल (Mars ) को भौम यानी भूमि का पुत्र कहा जाता है. इन्हें युद्ध का देवता कहा जाता है. मंगल को कुंवारा माना जाता है. मंगल ग्रह शारीरिक ऊर्जा,आत्मविश्वास और अहंकार, ताकत, आवेग, क्रोध, वीरता और साहसिक प्रकृति का नेतृत्वकर्ता माना गया है. इन्हें रक्त,हड्डियों व मांसपेशियों से भी जोड़कर देखा जाता है. भारतीय ज्योतिष में इन्हें मेष राशि एवं वृश्चिक राशि का स्वामी माना गया है.मंगल मकर राशि मे उच्च तो कर्क राशि में नीच भाव में रहते हैं. ज्योतिविज्ञान का मानना है कि ग्रहों का गोचर करते हुए राशि का परिवर्तन करना हर एक राशि के ऊपर प्रभाव डालता है. वहीं 4 मई 2020 दिन सोमवार को मंगल का कुंभ राशि में गोचर होने जा रहा है. इस गोचर का हर राशि पर पड़ेगा.आइये जानते हैं किस राशि पर इस गोचर का कैसा रहेगा प्रभाव ...

Mangal Rashi Parivartan 2020 , Mars Transit 2020 :

मंगल (Mars ) को भौम यानी भूमि का पुत्र कहा जाता है. इन्हें युद्ध का देवता कहा जाता है. मंगल को कुंवारा माना जाता है. मंगल ग्रह शारीरिक ऊर्जा,आत्मविश्वास और अहंकार, ताकत, आवेग, क्रोध, वीरता और साहसिक प्रकृति का नेतृत्वकर्ता माना गया है. इन्हें रक्त,हड्डियों व मांसपेशियों से भी जोड़कर देखा जाता है. भारतीय ज्योतिष में इन्हें मेष राशि एवं वृश्चिक राशि का स्वामी माना गया है.मंगल मकर राशि मे उच्च तो कर्क राशि में नीच भाव में रहते हैं. ज्योतिविज्ञान का मानना है कि ग्रहों का गोचर करते हुए राशि का परिवर्तन करना हर एक राशि के ऊपर प्रभाव डालता है. वहीं 4 मई 2020 दिन सोमवार को मंगल का कुंभ राशि में गोचर होने जा रहा है. इस गोचर का हर राशि पर पड़ेगा.आइये जानते हैं किस राशि पर इस गोचर का कैसा रहेगा प्रभाव …

– मेष/ Aries : मंगल का यह गोचर आपके लिए धन प्राप्ति का योग रख सकता है.वहीं आप खरीदारी में भी धन खर्च करेंगे.आपके दुश्मनों को निराश होना पड़ेगा. वैवाहिक या अफेयर के संबंध सही दिशा में चलेंगे.

– वृष/Taurus : आपके जॉब के लिए यह शुभ समय होगा.व्यवसाय के लिए भी यह सही रहेगा.इस गोचर के कारण आपकी सेहत भी सही रहेगी.पारिवारिक माहौल अनुकूल रहेंगे.

– मिथुन /Gemini : आपके भाग्य की अभी चांदी होगी.घरेलू मांगलिक कार्य आयोजित किए जाएंगे .प्रॉपर्टी से जुड़े काम अभी सफल हो सकते हैं.दफ्तर व व्यवसाय के कारण भागदौड़ की स्थिति बनी रहेगी.सेहत को लेकर सतर्क रहें.

– कर्क/Cancer : यह राशि परिवर्तन आपके लिए अच्छा साबित होगा.करियर में कुछ बदलाव संभव है जो शुभ रहेगा.निवेश के लिए यह सही समय रहेगा.पारिवारिक माहौल अनुकूल रहेगा.ससुराल पक्ष से कुछ अच्छी खबर मिलेगी.

– सिंह/Leo : मंगल आपके वैवाहिक जीवन में परेशान करेगा.यह गोचर आपके जीवनसाथी के साथ संबंधों पर असर डालेगा.जबकि करियर सही दिशा में चलेगी.वाद विवादों से बचकर रहें.

– कन्या/Virgo : सेहत में सुधार की संभावना आएगी.जॉब को लेकर भी यह गोचर सही रहेगा.प्रॉपर्टी के व्यवसाय में लाभ मिलने के संयोग बन रहे हैं.अभी यदि आप धन निवेश करना चाह रहे हैं तो यह सही समय साबित हो सकता है.

– तुला/Libra : इस गोचर का असर बिगड़े हुए रिश्तों को सही करने में पड़ेगा.दफ्तर में आपको सफलता हासिल होगी.व्यवसाय सही दिशा में चलने के संकेत हैं.लेकिन कोई भी निर्णय या कदम सावधानी से उठाएं

– वृश्चिक/ Scorpio : यह गोचर आपके कामकाज के लिए सँघर्ष भरा रह सकता है.व्यापार के लिए यह अनुकूल रहेगा.वैवाहिक जीवन में कुछ तनाव भरे पल जीवनसाथी के साथ रह सकते हैं.

– धनु/Sagittarius : यह गोचर आपको दफ्तर में सही माहौल दिलाएगा.आप अपने कार्यों में सफलता हासिल करेंगे.वैवाहिक जीवन भी सही दिशा में चलता रहेगा.सेहत के लिए भी यह सही साबित होगा

– मकर/Capricorn : धन के लिए यह गोचर सही समय लेकर आएगा.परिवार के साथ कुछ तनाव भरे समाचार मिल सकते हैं.अभी धैर्य रखकर ही आपको रहना सही है.

– कुंभ/Aquarius : यह गोचर आपके वैवाहिक जीवन के लिए तनाव भरा रह सकता है.अभी किसी भी तरह के यात्रा से आपको बचना चाहिए.सेहत को लेकर आप सतर्क रहें .ज्यादा धन खर्च होने की संभावना है.निवेश के आसार बनेंगे

– मीन/Pisces : आप जमीन या अन्य प्रॉपर्टी में पैसे खर्च कर सकते हैं.आप किसी भी तरह के निर्णय लेने से पहले विचार करें और तब ही निवेश करें नही तो बड़े नुकसान का कष्ट झेलेंगे.यह गोचर आपके लिए सही रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें