Mangal Rashi Parivartan 2021, Mangal Gochar, Mars Transit: इस मंगलवार, 20 जुलाई 2021 को ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं. वे सिंह राशि में शाम 6 बजकर 19 मिनट पर गोचर करेंगे. ज्योतिष गणनाओं के मुताबिक मंगल गोचर से मेष, कन्या, मकर, मीन राशियों को विशेष रूप से सावधान रहना होगा…
-
इस दौरान प्रेम संबंध में सावधान रहे धोखा मिल सकता है.
-
घर में पारिवारिक कलह वाला माहौल भी रह सकता है.
-
वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.
-
हालांकि, आर्थिक जीवन ठीक रहेगा.
-
निवेश का प्लान कर रहे हैं तो समय ठीक है.
-
लेकिन लेनदेन के मामले में इस समय सावधान रहें.
-
आपके लिए समय अनुकूल है.
-
संपत्ति में निवेश कर सकते हैं.
-
व्यापार में कोई अच्छा सौदा हो सकता है.
-
वैवाहिक जीवन ठीक-ठाक बीतेगा.
-
यदि नौकरी की तलाश में है तो इस दौरान आपको लाभ होगा.
-
अच्छे अवसर हाथ से जाने ना दें.
-
यह समय नौकरी बदलने के लिए भी काफी बेहतरीन है.
-
इस दौरान आप निवेश करेंगे तो दीर्घकालिक लाभ होगा.
Also Read: Horoscope Today 20 July 2021: आज देवशयनी एकादशी से चार्तुमास का आरंभ, देखें सभी राशियों पर क्या पड़ेगा असर
-
नौकरी पेशा और व्यापारियों के लिए समय अच्छा है.
-
अपने शौक को बिजनेस में बदलने का मौका मिल सकता है.
-
परिवार वालों का भरपुर सहयोग मिलेगा.
-
पारिवारिक व्यवसाय वाले व्यापार में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
-
यदि सरकारी क्षेत्र में आप जॉब कर रहे हैं तो इस दौरान अपार सफलता मिलने की संभावना है.
-
समाज में मान-सम्मान की वृद्धि होगी.
-
दांपत्य जीवन में गलतफहमी को आने ना दें.
-
विद्यार्थियों को इस समय प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता मिलने की संभावना है.
Also Read: Chaturmas 2021 दो दिन बाद आरंभ, भगवान शिव के जिम्मे होगी सृष्टि, जानें सावन से कार्तिक तक क्या बरतें सावधानी
-
फिजूल के खर्चे आपके बढ़ सकते हैं.
-
इस समय निवेश करने की भूल ना करें.
-
साथ ही साथ लेनदेन के मामले में भी सावधान रहें.
-
जॉब में परेशानी खड़ी हो सकती है
-
व्यापार में भी हानि होने की संभावना है.
-
सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी.
-
हालांकि, प्रेम संबंध में तनाव रह सकता है.
-
जीवनसाथी के साथ भी थोड़ा मनमुटाव हो सकता है.
-
किसी कार्य को दिल से करें तो लंबे समय तक उसका लाभ मिलेगा.
Also Read: Devshayani Ekadashi 2021: इस बार खास होगी एकादशी, चातुर्मास हो रहा आरंभ, कल तक इकठ्ठा कर लें ये पूजन सामग्री
-
मंगल गोचर के दौरान परिवार के किसी सदस्य का स्वास्थ्य अचानक से खराब हो सकता है.
-
खासकर मां के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
-
इस दौरान आप आपका आत्मविश्वास और मनोबल उच्च कोटि का रहेगा.
-
ऑफिस में आपके काम से बॉस प्रसन्न रहेंगे.
-
व्यापार में भी लाभ की स्थिति बनी रहेगी.
-
जीवनसाथी के साथ रोमांटिक समय व्यतीत करेंगे.
-
प्रेमी-प्रेमिका भी भविष्य को लेकर प्लान कर सकते हैं.
-
किसी प्रॉपर्टी या धन संपत्ति में निवेश करने की योजना बनाएंगे.
-
नए बिजनेस की नींव भी रख सकते हैं.
-
इस गोचर के दौरान आप किसी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं, सावधान रहें.
-
खासकर गाड़ी चलाते समय सतर्क रहने की जरूरत है.
-
कुछ पारिवारिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती है.
-
लेन-देन में भी हानि हो सकती है.
-
जितनी जल्दी हो सके दिया हुआ उधार धन वापस मंगवा ले.
-
कुंभ राशि के वैवाहिक जीवन में भी थोड़ी परेशानियां आएंगी. हालांकि, आपसी
-
समझ से इसे सुलझा लेंगे.
-
इस दौरान आपको थोड़ा क्रोध और वाणी पर संयम रखने की जरूरत है.
-
ऑफिस में सहयोगी आपके लिए संकट बन सकता है.
-
लेकिन, बॉस के नजर में आपकी इमेज अच्छी बनी रहेगी.
-
व्यापार के शुरूआत की योजना बना सकते हैं.
खर्चे आपके अचानक से बढ़ सकते हैं.
अस्पताल के चक्कर भी काटने पड़ सकते हैं.
घर में सभी के स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखें.
इस समय शत्रु आप पर हावी रहने की पूरी कोशिश करेंगे.
Posted By: Sumit Kumar Verma