Margashirsha Month 2024: मार्गशीर्ष माह शुरू, यहां देखें इस माह के व्रत त्योहार

Margashirsha Month 2024: मार्गशीर्ष माह में आने वाले त्योहार अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं. आइए, हम मार्गशीर्ष माह 2024 के व्रत और त्योहारों की सूची पर एक नजर डालें.

By Shaurya Punj | November 16, 2024 10:31 AM

Margashirsha Month 2024 Vrat Tyohar: मार्गशीर्ष हिंदू पंचांग का नवां महीना है.इस वर्ष मार्गशीर्ष का आरंभ 16 नवंबर, अर्थात आज से हो रहा है. इस माह में भगवान श्री कृष्ण को प्रसन्न करने पर विशेष ध्यान दिया जाता है. शास्त्रों में मार्गशीर्ष मास को श्री कृष्ण का महीना माना गया है। कहा जाता है कि इस महीने मुरलीधर की पूजा करने से जीवन में समृद्धि आती है. यहां हम बताने जा रहे हैं मार्गशीर्ष माह में पड़ने वाले ढेर सारे व्रत त्योहार के बारे में

Surya Gochar 2024: सूर्य गोचर से देश दुनिया तथा भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा ये असर

Shani Margi 2024: शनि होंगे मार्गी, इन राशियों को मिलेगा फायदा, होगा भाग्य का उदय,परिवार में उन्नति

दिनांक दिन व्रत त्योहार
16 नवंबर 2024 शनिवार वृश्चिक संक्रांति
18 नवंबर 2024 सोमवार गणाधिप संकष्टी चतुर्थी
21 नवंबर 2024 गुरुवार गुरु पुष्य योग
26 नवंबर 2024 मंगलवार उत्पन्ना एकादशी
28 नवंबर 2024 गुरुवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)
29 नवंबर 2024 शुक्रवार मासिक शिवरात्रि
1 दिसंबर 2024 रविवार मार्गशीर्ष अमावस्या
5 दिसंबर 2024 गुरुवार विनायक चतुर्थी
6 दिसंबर 2024 शुक्रवार विवाह पंचमी
11 दिसंबर 2024 बुधवार मोक्षदा एकादशी, गीता जयंती
13 दिसंबर 2024 शुक्रवार प्रदोष व्रत (शुक्ल), अनंग त्रयोदशी
14 दिसंबर 2024 शनिवार दत्तात्रेय जयंती
15 दिसंबर 2024 रविवारधनु संक्रांति, मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत, अन्नपूर्णा जयंती

मार्गशीर्ष माह 2024 का समापन

16 नवंबर से शुरू हो रहे मार्गशीर्ष माह का समापन 15 दिसंबर दिन रविवार को होगा. उस दिन मार्गशीर्ष पूर्णिमा होगा. हिंदू कैलेंडर का कोई भी माह कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होता है और शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को समाप्त होता है.

मार्गशीर्ष महीने में क्या करना चाहिए और क्या नहीं

दान और पुण्य का कार्य करें तथा नदी में स्नान करें.
चांदी का दान करना लाभकारी होता है.
तामसिक भोजन से परहेज करें.
अपशब्दों का प्रयोग न करें.
जीरे का सेवन न करें.

Next Article

Exit mobile version