Marriage Muhurat 2021 : खरमास के बाद भी नहीं बजेगी शहनाई, जानिए कब से है विवाह का शुभ लग्न
Marriage Muhurat 2021, Ranchi News, रांची : 14 जनवरी को खरमास की समाप्ति होगी. इस बार इसके बाद से वैवाहिक लग्न शुरू नहीं हो रहा है.15 जनवरी से गुरु का वृद्धृत्व प्रारंभ होने से विवाह आदि शुरू नहीं होंगे. वाराणसी पंचांग के अनुसार 12 फरवरी को पूर्व दिशा में गुरु उदय होंगे. वहीं 17 फरवरी से शुक्र अस्त हो जाने की वजह से वैवाहिक कार्य 19 अप्रैल तक नहीं होंगे. इस बीच 14 मार्च से 13 अप्रैल तक खरमास भी रहेगा. अप्रैल से लेकर जुलाई तक वैवाहिक लग्न है. वहीं मिथिला पंचांग के अनुसार फरवरी में दो दिन विवाह का लग्न है. फरवरी में 17 और 21 को लग्न है.
Marriage Muhurat 2021, Ranchi News, रांची : 14 जनवरी को खरमास की समाप्ति होगी. इस बार इसके बाद से वैवाहिक लग्न शुरू नहीं हो रहा है.15 जनवरी से गुरु का वृद्धृत्व प्रारंभ होने से विवाह आदि शुरू नहीं होंगे. वाराणसी पंचांग के अनुसार 12 फरवरी को पूर्व दिशा में गुरु उदय होंगे. वहीं 17 फरवरी से शुक्र अस्त हो जाने की वजह से वैवाहिक कार्य 19 अप्रैल तक नहीं होंगे. इस बीच 14 मार्च से 13 अप्रैल तक खरमास भी रहेगा. अप्रैल से लेकर जुलाई तक वैवाहिक लग्न है. वहीं मिथिला पंचांग के अनुसार फरवरी में दो दिन विवाह का लग्न है. फरवरी में 17 और 21 को लग्न है.
20 जुलाई से चातुर्मास शुरू हो जाने के कारण वैवाहिक लग्न नहीं है. 15 नवंबर को प्रबोधिनी एकादशी है. इस दिन से वैवाहिक लग्न शुरू हो जायेगा. वहीं मिथिला पंचांग के अनुसार फरवरी में दो दिन विवाह का लग्न है. फरवरी में 17 और 21 को लग्न है. इसके बाद अप्रैल में 16 से विवाह शुरू हो जायेगा. सबसे अधिक लग्न मई व जून में है.
सनातम धर्म में विवाह के लिए गुरु-शुक्र तारे का उदित होना आवश्यक और शुभ माना जाता है. इस बार 16 जनवरी से गुरु का तारा उदित होगा, जबकि 12 फरवरी को अस्त होगा. ऐसे में इस दौरान विवाह नहीं होंगे.
शुक्र तारा अस्त होने से शादियां नहीं होंगी. गुरु तारा के अस्त होने के बाद 17 फरवरी 2021 को शुक्र तारा भी अस्त हो जाएगा. शुक्र तारा एक महीने से ज्यादा समय के लिए अस्त होगा और 20 अप्रैल 2021 को उदित होगा. इसलिए 20 अप्रैल के बाद शादियां फिर से शुरू होंगी.
20 अप्रैल के बाद शादियां फिर से शुरू होंगी.
अप्रैल 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30.
मई 02, 03, 07, 08,12, 13, 17, 20, 21, 22, 24, 26, 27,28, 29, 30
जून 03, 04, 11, 16, 17, 18, 19,20, 22, 23, 25, 26, 27
जुलाई 01, 02, 06, 12, 13, 14, 15, 16
मैथिली पंचांग
अप्रैल 16, 23, 25, 26, 30
मई 04, 06, 10, 11, 20, 21, 24, 25, 27, 28
जून 04, 06, 10, 11, 20, 21, 24,25, 27, 28
जुलाई 01, 04, 07,14, 15
नवंबर 19, 21, 22, 24
दिसंबर 01, 02, 05, 08, 09, 10, 13.
Posted By : Guru Swarup Mishra