Mangal Rashi Parivartan (Mars Transit) 2020: ब्रह्मांड में समस्त ग्रह अपने निर्धारित व नियमित समय पर गोचर करते हैं. आज 04 मई 2020 को मंगल राशि अपना ग्रह परिवर्तन कर रहा है. ग्रहों का सेनापति मंगल राशि बदलकर मकर से शत्रु राशि कुंभ में प्रवेश करने जा रहे है. मंगल ग्रह (Mangal grah) का यह भ्रमण 44 दिन का होगा. मंगल के शत्रु शनि (Shani Prabhav) के स्वामित्व की राशि में 18 जून, 2020 तक रहेंगे. ऐसी स्थिति राशि में शुभ न हो तो तमाम तरह की मुसीबतें भी झेलनी पड़ती है. इसके चलते खाद्य पदार्थो में कमी के चलते महंगाई बढ़ने की संभावना है. कुंभ राशि में स्थिर मंगल की सूर्य, शुक्र पर दृष्टि होने से झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी-तूफान व आगजनी आदि प्राकृतिक आपदा आने की संभावना बनी हुई है.
किसी के लिए यह प्रमोशन के अवसर लेकर आता है तो किसी के लिए कुछ निराशाएं. वैशाख शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि 4 मई 2020 दिन सोमवार की शाम 4:10 बजे भूमि पुत्र मंगल का गोचरीय परिवर्तन कुम्भ राशि में होगा. मंगल अपनी उच्च राशि एवं शनि की पहली राशि मकर को छोड़कर शनि की दूसरी राशि कुम्भ में प्रवेश करेंगे, जिससे मेष राशि वाले जातकों के लिये अच्छे समय आ रहा है. मंगल आपकी राशि के 11वें भाव में गोचर करने जा रहा है. इस दौरान आपके नुकसान की भरपाई होगी. आप अपनी योजनाओं को सही रूप से चला पाएंगे. हालांकि लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप कोई नया काम शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए एकदम उपयुक्त रहेगा. गोचर काल के दौरान परिवार के साथ समय व्यतीत करेंगे.
इनके इस परिवर्तन का व्यापक प्रभाव पड़ेगा. मंगल सेना, पुलिस बल,रक्षा संयंत्र, आग, भूमि भवन एवं वाहन के कारक ग्रह है. अत: इनके इस परिवर्तन के बाद इन क्षेत्रों में भी व्यापक प्रभाव दिखेगा. इस अवधि में सेना, पुलिस, सैन्य तंत्र आदि का पराक्रम एवं शौर्य देश हित मे दिखेगा. पूर्ण मनोयोग से सभी बल कार्य करेंगे परंतु थोड़ा सतर्क रहकर कार्य करना होगा. साथ ही मंगल के इस परिवर्तन का अन्य क्षेत्रों पर भी प्रभाव पड़ेगा. सभी लग्नों एवं राशियों पर भी प्रभाव पड़ेगा.
मेष: खर्च में बढ़ेगी, इसके साथ ही मेष राशि के जातकों के लिए धन के स्रोत भी खुलने का अवसर हैं. इसके साथ ही दुश्मनों से सतर्क रहने की जरूरत है. वहीं, काफी लंबे समय से किसी रोग से पीड़ित हैं तो उससे भी छुटकारा मिलेगा.
वृष: वृष राशि के जातकों के क्रोध में वृद्धि के आसार हैं. माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता उत्पन्न हो सकती हैं. वहीं, घर एवं वाहन सुख के आसार भी बन रहे हैं. आपको अपने क्रोध पर रोक लगानी होगी.
मिथुन: मिथुन राशि के लोग के आय के माध्यम सीमित बने रहेंगे. वहीं, अचानक धन खर्च भी बढ़ सकता है और आप स्वास्थ्य को लेकर परेशान रह सकते हैं.
कर्क: इस राशि के लोगों के लिए धन के नए द्वार खुल सकते हैं और व्यवसाय से लाभ भी मिलेंगे. हालांकि, विद्यार्थियों के लिए ये समय उचित नहीं है, इस समय विद्याध्ययन में रुकावट पैदा हो सकती है.
सिंह: इस अवधि में क्रोध में वृद्धि होगी, जिसस वजह से दाम्पत्य जीवन में तनाव हो सकता है. वहीं, इस दौरान नया कार्य शुरू होने की भी संभावना है. पत्नी पर गुस्सा होने से बचें.
कन्या: मंगल ग्रह के राशि परिवर्तन के के कारण कन्या राशि के जातकों के भाग्य में किसी प्रकार की बाधा पैदा हो सकती है. वहीं, उन्हें पेट संबंधी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है. हालांकि, रोग, ऋण एवं शत्रुओं पर विजय के आसार भी नजर आ रहे हैं.
तुला: तुला राशि के जातकों के प्रेम संबंध इस दौरान और भी अधिक मजबूत होंगे. आमदनी के नए स्रोत खुलेंगे और व्यवसाय में भी उन्हें मुनाफा मिल सकता है. हालांकि, इस समय में खर्चों में भी बढ़ोतरी के आसार नजर आते दिख रहा हैं.
वृश्चिक: मंगल ग्रह को वृश्चिक राशि का स्वामी माना जाता है, ऐसे में जब ये ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहा है तो इसका असर इस राशि पर भी अवश्य पड़ेगा. इससे आय के साधनों में वृद्धि होगी, साथ ही घर व वाहन खरीदने के योग भी बन रहे हैं.
धनु: संतान पक्ष से लाभ प्राप्त होगा. खर्चों में वृद्धि होगी. भाई-बंधुओं से सहयोग मिलेगा. लेकिन गुस्सा आपके कार्यों को बिगाड़ सकता है.
मकर: आपके सुखों में इजाफा होगा लेकिन संतान की तरफ से कोई कष्ट मिल सकता है. अपनी वाणी पर विशेष संयम बरतें. पेट संबंधी रोग परेशान कर सकते हैं.
कुंभ: घर या गाड़ी खरीदने के आसार बन रहे हैं. लंबी यात्रा से आपको बचना होगा साथ ही, दांपत्य जीवन में आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
मीन: सफलता पाने के लिए आपको जरूरत से ज्यादा मेहनत करने की जरूरत होगी. शादीशुदा जिंदगी में थोड़ा विवाद बढ़ सकता है. इसके अलावा, भाग्य का साथ भी आपको कम मिलेगा.