इस दिन मनाई जाएगी मासिक कालाष्टमी, इस दिन कालभैरव को इन चीजों का लगाएं भोग

Masik Kalashtami 2025: मासिक कालाष्टमी के अवसर पर विधिपूर्वक पूजा करने से व्यक्ति को भय से छुटकारा मिलता है और उसके सभी दुख समाप्त हो जाते हैं. पंडित रमाकांत मिश्रा के अनुसार, यदि कालाष्टमी के दिन विधि के अनुसार पूजा की जाए और बाबा काल भैरव को उनका प्रिय भोग अर्पित किया जाए, तो वे प्रसन्न होते हैं और जातक को सभी कष्टों से मुक्त करते हैं.

By Gitanjali Mishra | February 13, 2025 4:10 PM

Masik Kalashtami 2025: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कालाष्टमी का पर्व भगवान शिव के रौद्र स्वरूप भगवान काल भैरव को समर्पित होता है,साथ ही कालाष्टमी के दिन भगवान काल भैरव के उपवास और पूजन की भी मान्यता है. कालाष्टमी का व्रत हर माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को किया जाता है. हिंदू धार्मिक मान्यता है कि कालाष्टमी के अवसर पर भगवान काल भैरव का व्रत और आराधना करने वाले जातकों के जीवन के सभी डर भय और भूत, प्रेत,जैसी संकट समाप्त हो जाती हैं. साथ ही दुख दरिद्रता से मुक्ति प्राप्त होता हैं. इस दिन पूजा विधि के समय भगवान काल भैरव को कुछ विशेष चीजों का भोग लगाना चाहिए.

कालाष्टमी कब मनाई जाएगी, जानें शुभ मुहूर्त

ज्योतिष पंचांग के अनुसार कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की प्रारंभ 20 फरवरी 2025 को प्रातः 09 बजकर 58 मिनट से होगी. वहीं इस तिथि का समाप्ति 21 फरवरी 2025 को प्रातः 11 बजकर 57 मिनट पर होगी. ऐसे में 20 फरवरी 2025 को कालाष्टमी तिथि का व्रत और पूजन किया जाएगा.

काल भैरव को इन खास चीजों का भोग जरूर लगाएं

  • कालाष्टमी के दिन भगवान काल भैरव को आटे का हलवा, खीर, गुलगुले , जलेबी, फल का भोग अवश्य लगाएं.
  • इस दिन भगवान काल भैरव को मदिरा का भोग लगाना सबसे अधिक शुभ माना जाता है.
  • इस दिन भगवान को शुद्ध देशी घी से बनी पकवान का ही भोग लगाना चाहिए.
  • इस दिन भगवान को पान, सुपारी, लौंग, इलायची, मुखवास आदि चीजें भी भोग चढ़ाना मंगलकारी होता है.
  • पूजन के समय भगवान काल भैरव को धूप, घी का दीपक और काले तिल के लड्डू के भोग अवश्य लागए क्योंकि
  • भगवान काल भैरव को काले रंग अधिक प्रिय होता हैं.
  • भगवान काल भैरव को काले दाल का भी भोग लगाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version