Masik Rashifal April 2024: इन राशि वालों के लिए कष्टकारी रहेगा अप्रैल का महीना, इन्हें जबरदस्त धन लाभ का योग

Monthly Rashifal: आप जानना चाहेंगे कि अप्रैल का महीना आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए. हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव के अनुसार आपका अप्रैल महीना कैसा बीतेगा इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं मासिक राशिफल...

By Radheshyam Kushwaha | April 1, 2024 7:01 PM
an image

Masik Rashifal April 2024: साल 2024 का चौथा महीना अप्रैल शुरू हो गया है. अप्रैल 2024 में पर्वतीय क्षेत्र में सामान्य वर्षा रहेगी. बिहार, उत्तर प्रदेश में बादल छाएंगे और कभी-कभार बूंदाबांदी हो सकती है. हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, बंगाल, तमिलनाडु में वर्षा होने का योग है. उत्तराभाद्रपदा में शुक्र का प्रवेश होने से प्रजा के सुखों में अभिवृद्धि होगी तथा आंधी तूफान व फल सब्जी कृषि की फसल को नुकसान की संभावनाएं हैं. अप्रैल का राशिफल चंद्रमा की गणना पर आधारित है. जैसे दिन विशेष में प्रेमी-प्रेमिका के बीच दिन कैसा रहेगा, एक दूसरे के प्रति आपसी रिश्ता मजबूती की ओर बढ़ेगा या फिर किसी तरह की रुकावट आने वाली है. वैवाहिक जीवन कैसा रहने वाला है. आइए जानते है ज्योतिषाचार्य पंडित पीयूष पाराशर से कि सभी 12 राशि के जातकों के लिए कैसा बीतेगा पूरा अप्रैल का महीना…

अप्रैल का राशिफल 2024

मेष राशि के जातकों के लिए अप्रैल 2024 सामान्य फल कारक रहेगा. पूर्व निर्धारित कार्य पूर्ण होंगे. व्यापार सुचारू रूप से चलेगा. व्यापार में लाभ प्राप्त करेंगे. आकस्मिक धन लाभ होने की संभावना है. भौतिक सुख सुविधाओं में धन खर्च होगा. दांपत्य जीवन सुखमय बीतेगा. भाई बंधुओ से विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. संतति के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती है. माता-पिता से सहयोग प्राप्त करेंगे. नौकरी पेशा वर्ग के लिए सामान्य समय है. स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. विद्यार्थी वर्ग के लिए समय शुभ है. कला के क्षेत्र में रुझान बढ़ेगा. रोजगार के लिए प्रयासरत जातकों को सफलता प्राप्त होगी. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. मानसिक तनाव की स्थिति बनी रहेगी. यात्राएं सफल रहेगी.
उपाय- शिव जी को जल अर्पित करें. हनुमान चालीसा का प्रतिदिन पाठ करें और गाय को गुड़ और रोटी खिलाएं.

वृषभ राशि के जातक के लिए अप्रैल महीना सामान्य फलकारक रहेगा. व्यापार में सामान्य लाभ होगा. आय की अपेक्षा व्यय अधिक होंगे. नया वाहन खरीदने हेतु शुभ समय है. विद्यार्थी वर्ग का शिक्षा के प्रति रूझान बढ़ेगा. प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करेंगे. नौकरी पेशा वर्ग को सहकर्मियों के उदासीन व्यवहार के कारण तनाव रह सकता है. पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा. प्रेम प्रसंग मधुर रहेंगे. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा व यात्राएं सफल रहेगी.
उपाय- सरस्वती उपासना अधिक करें. तनाव कम करने के लिए शिव जी को जल अर्पित करें. ॐ सोम सोमाय नमः का प्रतिदिन 108 बार जाप करें.

मिथुन राशि के जातकों के लिए अप्रैल महीने समान्य फलकारक रहेगा. व्यापार में सामान्य लाभ प्राप्त करेंगे. नए व्यापार में निवेश करने से बचें. आकस्मिक धन खर्च होने के योग बन रहे हैं. विदेश गमन के योग चल रहे हैं. भाई–बंधुओ, मित्रों से विशेष सहयोग प्राप्त करेंगे. माता-पिता के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें. प्रेम प्रसंग मधुर रहेंगे. दांपत्य जीवन सुखमय बीतेगा. विद्यार्थी वर्ग के लिए समय शुभ है. अविवाहित जातकों का विवाह संपन्न हो सकता है. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. यात्राएं कष्टकारी रहेगी. लंबी यात्रा करने से बचें.
उपाय- सूर्य को जल अर्पित करें. हनुमान चालीसा का पाठ करें. गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें.

कर्क राशि के जातक का अप्रैल माह सामान्य फलकारक रहेगा. शनि की ढैय्या का प्रभाव रहेगा. व्यापार में मंदी व शिथिलता रहेगी. संचित धन को सोच समझकर खर्च करें. इस महीने आर्थिक संकट रह सकता है. माता-पिता व कुटुंब जनों से सहयोग प्राप्त करेंगे. संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होगा. रोजगार के लिए प्रयासरत जातकों को सफलता मिल सकती है. दांपत्य जीवन सामान्य रहेगा. प्रेम प्रसंग मधुर रहेंगे. नौकरी पेशा वर्ग के लिए समय सामान्य है. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. मानसिक तनाव व चोट लगने की संभावना. अतः वाहन सावधानी से चलाएं. शनिवार को लंबी यात्रा करने से बचें.
उपाय- सूर्य को जल अर्पित करें. शिव आराधना अधिक करें. शनिवार को पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाएं व दीपक प्रज्वलित करें.

Kharmas 2024 End Date: सूर्य गोचर के साथ खरमास होगा समाप्त, फिर शुरू होंगे मांगलिक कार्य, जानें अप्रैल में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त

सिंह राशि के जातक के लिए अप्रैल मध्यम फल कारक रहेगा. व्यापार में उतार-चढ़ाव रहेंगे. नए व्यापार में निवेश करने से बचें. कुटुंब में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. क्रोध पर नियंत्रण रखें. वाणी संयमित रखें. दांपत्य जीवन में उतार-चढ़ाव रहेंगे. नौकरी पेशा वर्ग को अपना कार्य गंभीरता से करना चाहिए अन्यथा सहकर्मियों के साथ विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. विद्यार्थी वर्ग शिक्षा के प्रति उदासीन रहेंगे. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. मानसिक तनाव रहेगा. धार्मिक यात्राएं हो सकती हैं.
उपाय- सूर्य को जल अर्पित करें. मानसिक शांति हेतु ॐ सोम सोमाय नमः का प्रतिदिन 108 बार जाप करें.

कन्या राशि के जातक के लिए अप्रैल 2024 सामान्य फल कारक रहेगा. व्यापार स्थिर रहेगा तथा धन लाभ होगा. कुटुंब का उत्तम सुख प्राप्त होगा. निसंतान दंपतियों को संतति प्राप्त होने के योग बन रहे हैं. दांपत्य जीवन सुखमय बीतेगा. प्रेम प्रसंग मधुर रहेंगे. विद्यार्थी वर्ग के लिए समय शुभ है. प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करेंगे. भूमि भवन क्रय विक्रय से धन लाभ होने की संभावना है. नौकरी पेशा वर्ग के लिए समय शुभ है. पदोन्नति व स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. स्वास्थ्य नरम गरम बना रहेगा. धार्मिक यात्राएं सफल रहेगी.
उपाय- सूर्य को जल अर्पित करें. गाय को चारा खिलाएं भगवान गणेश को दूर्वा अर्पित करें.

तुला राशि की जातक के लिए अप्रैल 2024 सामान्य फलकारक रहेगा. व्यापार में सामान्य लाभ प्राप्त होगा. नए व्यापार में पूंजी निवेश करने से पूर्व विचार करें. पारिवारिक जीवन तनावपूर्ण रहेगा. सामाजिक स्तर पर अपयश प्राप्त हो सकता है. अतः दूसरों के विवाद में पड़ने से बचें. प्रवास गमन के योग चल रहे हैं. दांपत्य जीवन में उतार चढ़ाव रहेगा. प्रेम संबंधों में परस्पर आकर्षण बढ़गा. धर्मस्थल की यात्राएं संभव है. नौकरी पेशावर वर्ग के लिए समय सामान्य है. विद्यार्थी वर्ग शिक्षा के प्रति उदासीन रहेंगे. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा.
उपाय- शिव आराधना करें। देवी सरस्वती की विशेष पूजा अर्चना करें.

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए अप्रैल 2024 सामान्य फलकारक रहेगा. व्यापार में यथावत लाभ प्राप्त करेंगे. नए व्यापार में निवेश करने के लिए समय अनुकूल नहीं है. नया वाहन खरीदने के योग बन रहे हैं. पारिवारिक जीवन में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. किसी भी कारणवस घर परिवार से दूर रहने की संभावना है. संतान से विरोध पैदा हो सकता है. क्रोध पर नियंत्रण रखें वाणी संयमित रखें. भूमि संबंधी विवाद उत्पन्न हो सकता है. नौकरी पेशावर अपने कार्य के प्रति गंभीर रहे. स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां, दुर्घटना होने की संभावना व वाहन भय बना रहेगा. लंबी यात्रा करने से बचें.
उपाय- हनुमान चालीसा बजरंग बाण का पाठ करें मंगलवार को सुंदरकांड अवश्य पढ़ें. गाय को गुड़ लगाकर रोटी खिलाएं. पीपल के वृक्ष पर शनिवार को दीपक प्रज्वलित करें.

धनु राशि के जातकों के लिए अप्रैल 2024 शुभ फल कारक रहेगा. व्यापार में लाभ प्राप्त करेंगे. मन प्रसन्न रहेगा. संतान सुख प्राप्त होगा. व्यापार में अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. राजकीय सेवाओं के पूर्ण योग बन रहे हैं. सामाजिक यश प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे. कुटुंब जनों का सहयोग प्राप्त होगा. संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होगा. नौकरी पेशा वर्ग के लिए समय शुभ है. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. यात्राएं सफल रहेगी.
उपाय- विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. प्रतिदिन सूर्य को जल अर्पित करें.

मकर राशि के जातकों के लिए अप्रैल 2024 मध्य फल कारक रहेगा. व्यापार में उतार-चढ़ाव रहेंगे, जिसके कारण आर्थिक पक्ष कमजोर रह सकता है. भाग्योदय में बाधा उत्पन्न होगी. निरर्थक भाग दौड़ बनी रहेगी. कुटुंब जनों का सहयोग प्राप्त करेंगे. संतान सुख प्राप्त हो सकता है. आय की अपेक्षा व्यय अधिक होगा. नौकरी में तनाव की स्थिति रहेगी. प्रवास गमन के योग है. दांपत्य जीवन सुखमय बीतेगा. प्रेम प्रसंग मधुर होंगे. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. मानसिक तनाव की स्थिति रहेगी. वाहन सावधानी से चलाएं.
उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें. शनिवार को शनि मंदिर में चार मुखी दीपक प्रज्वलित करें. बुजुर्गों का सम्मान करें.

Shukra Gochar 2024: शुक्र गोचर के बाद बना मालव्य राजयोग, अब लग्जरी लाइफ जिएंगे इस राशि के लोग

कुंभ राशि की जातकों के लिए अप्रैल 2024 सामान्य फल कारक रहेगा. कभी उत्साह कभी निराश रहेगी. व्यापार में सामान्य लाभ होगा. क्रोध अधिक रहेगा. अपयश के भागी बन सकते हैं. दूरस्थ यात्रा कष्टदायक होगी. आकस्मिक दुर्घटना घटित हो सकती है अतः स्वयं वाहन संचालित ना करें. कुटुंब जनों व भाई बंधुओ का सहयोग बना रहेगा. विद्यार्थी वर्ग के लिए समय शुभ है शिक्षा में नए आयाम स्थापित करेंगे. रोजगार के लिए प्रयासरत जातकों को नौकरी प्राप्त होने के योग बन रहे हैं. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा.
उपाय- बजरंग बाण का प्रतिदिन पाठ करें. शनिवार को पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाएं व सरसों के तेल से दीपक प्रज्वलित करें.

मीन राशि के जातक के लिए अप्रैल 2024 उत्तम फल कारक रहेगा. सामाजिक यश प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. व्यापार में लाभ प्राप्त करेंगे. संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होगा. दांपत्य जीवन का विशेष सुख प्राप्त करेंगे. प्रेम प्रसंग मधुर रहेंगे. राजकीय सेवाएं विशेष लाभ देगी. दीर्घकालीन न्यायालय संबंधी मामलों में विजय प्राप्त करेंगे. नौकरी पेशा वर्ग के लिए समय शुभ है. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. चर्म रोग, उदर रोग व वाहन दुर्घटना होने की संभावना है. शनिवार को लंबी यात्रा करने से बचें.
उपाय- विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. शिवजी को जल अर्पित करें. शनिवार को शनि मंदिर में चार मुखी दीपक जलाएं. गाय को चारा दान करें.

ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

Exit mobile version