कब-कब है मासिक शिवरात्रि, जान लें डेट्स

Masik Shivratri 2025: प्रत्येक महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत आयोजित किया जाता है. इस प्रकार, वर्ष में कुल 12 शिवरात्रि होती हैं, जिनमें से फाल्गुन मास की शिवरात्रि का विशेष महत्व है. नया वर्ष आरंभ हो चुका है. आइए, जानते हैं कि वर्ष 2025 में कितनी मासिक शिवरात्रियां मनाई जाएंगी.

By Shaurya Punj | January 16, 2025 8:10 AM
an image

Masik Shivratri 2025:  पंचांग के अनुसार मासिक शिवरात्रि का व्रत हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को रखा जाता है.मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है .मासिक शिवरात्रि का व्रत रखने से मनवांछित जीवन साथी  मिलता है वही सुख शांति की प्राप्ति होती है.

जाने कब से कब तक होती है 2025 की मासिक शिवरात्रि कि पूरी लिस्ट :

दिनमासिक शिवरात्रि
27 जनवरी 2025 सोमवार मासिक शिवरात्रि (माघ)
26 फरवरी 2025 बुधवार महा शिवरात्रि (फाल्गुन)
27 मार्च 2025बृहस्पतिवार मासिक शिवरात्रि (चैत्र)
26 अप्रैल 2025शनिवार मासिक शिवरात्रि (वैशाख)
25 मई 2025रविवार  मासिक शिवरात्रि (ज्येष्ठ)
23 जून 2025सोमवार मासिक शिवरात्रि (आषाढ़)
23 जुलाई 2025बुधवार श्रावण शिवरात्रि (श्रावण)
21 अगस्त 2025 बृहस्पतिवार मासिक शिवरात्रि (भाद्रपद)
19 सितंबर 2025शुक्रवार मासिक शिवरात्रि (आश्विन)
19 अक्टूबर 2025 रविवार मासिक शिवरात्रि (कार्तिक)
18 नवंबर 2025मंगलवार मासिक शिवरात्रि (मार्गशीर्ष)
18 दिसंबर 2025 बृहस्पतिवार मासिक शिवरात्रि (पौष)
महाकुंभ 2025 में नहीं कर पा रहे हैं स्नान, तो घर पर करें ये काम, पाएं गंगा मां का आर्शीवाद
Exit mobile version