Masik Shivratri 2025: मासिक शिवरात्रि का व्रत भगवान शिव को समर्पित होता है. प्रत्येक माह, भोलेनाथ के भक्त इस दिन पूर्ण श्रद्धा के साथ व्रत और पूजा करते हैं. कई बार लोगों को व्रत और त्योहारों की तिथियों को लेकर कुछ भ्रम उत्पन्न हो जाता है. इस संदर्भ में, आइए जानते हैं कि इस वर्ष की पहली मासिक शिवरात्रि का व्रत कब आयोजित किया जाएगा.
मासिक शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार, माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का आरंभ सोमवार, 27 जनवरी को रात 8 बजकर 34 मिनट पर होगा. वहीं, यह तिथि अगले दिन, मंगलवार को शाम 7 बजकर 35 मिनट पर समाप्त होगी. शिवरात्रि का पूजन रात्रि के समय किया जाता है, इसलिए इस वर्ष यह व्रत 27 जनवरी को मनाया जाएगा.
लाफिंग बुद्धा रखना क्यों मानते हैं शुभ? कहां रखें, जानिए वास्तु टिप्स
मासिक शिवरात्रि पूजा अर्चना करने का शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार माघ माह की मासिक शिवरात्रि पर अर्घ्य का शुभ मुहूर्त रात्रि 12 बजकर 7 मिनट से लेकर रात्रि 1 बजे तक रहेगा. साथ ही भक्तों को संभुनाथ की पूजा पाठ करने के लिए 53 मिनट का समय मिलेगा.
नागा साधु बनने की क्या है प्रक्रिया, जानें महाकुंभ से क्या है संबंध
मासिक शिवरात्रि पूजा विधि
मासिक शिवरात्रि के दिन सुबह स्नान आदि करके, इसके बाद भगवान सूर्य को जल अर्घ्य दे,फिर मंदिर की साफ कर गंगाजल छिड़ककर शुद्धकरण करले.एक चौकी पर शिवलिंग रखले, भगवान शिव को जल, कच्चा दूध, गंगाजल, बेलपत्र, धतूरा, भांग, धूप-दीप,चंदन, जनेऊ,फल, फूल और मिठाई अर्पित करें. भोलेनाथ के सामने घी का अखंड दीप जलाये. फिर शिव चालीसा और गायत्री मंत्रों का जाप कर. अंत में शिव जी की आरती करें और फिर प्रसाद का भोग लागए.