Mauni Amavasya 2025: माघ मास की अमावस्या, को मौनी अमावस्या भी कहा जाता है. इस दिन तीन ग्रहों की शुभ स्थिति के कारण एक विशेष संयोग उत्पन्न हो रहा है, जिसका प्रभाव कुछ राशियों पर पड़ेगा.
कब मनाई जाएगी मौनी अमावस्या
9 फरवरी को माघ मास की अमावस्या मनाई जाएगी. मेष से लेकर मीन तक 12 राशियों पर भी पड़ता सकता है दुर्लभ प्रभाव,करीब 79 साल बाद ग्रहों और नक्षत्रों का दुर्लभ संयोग बन रहा है. विनायक, अमृत, हंस, मालव्य और सवार्थ सिद्धि योग बन रहे है, जिसे कुछ राशियों को लाभ होंगें. जातकों को भाग्य का साथ मिलेगा,धनलाभ और सफलता के योग बनेंगे.
मौनी अमावस्या पर करें इन चीजों का दान, जाने फायदे
जानें ये राशियां कौन -कौन सी हैं
- मेष राशि: मेष राशि के जातक के लिए तरक्की के योग होंगे, कारोबार में मुनाफा मिलेगा, साथ ही निवेश से लाभ हो सकता है, आस्मिक धन का लाभ हो सकता है,करियर के लिए यह समय अनुकूल रहेगा.
- वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए सफलता मिलेगी, विदेश में पढ़ने या नौकरी का अवसर मिल सकता है,नया कार्य सफल होगा, संतान की ओर से गुड न्यूज मिल सकती है.
- वृश्चिक राशि: मौनी अमावस्या पर वृश्चिक राशि के जातकों का भाग्य चमकेगा, आर्थिक स्थित मजबूत होगा, धन-धान्य में वृद्धि के योग बन रहे हैं,जीवनसाथ का समर्थन मिलेगा.
- मकर राशि: मकर राशि के जातक के लिए की इस मौनीं अमावस्या शुभ योग बन रहे हैं, भवन, वाहन और भूमि की खरीददारी हो सकती है, परिवार में समृद्धि की प्राप्ति होगी.
- मीन राशि : मीन राशि शुभ होगा, आर्थिक तंगी दूर होगी.भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि मिलेगी विवाह के योग बन रहे हैं,पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि की प्राप्ति हो सकता हैं.