मौनी अमावस्या पर नहीं जा पा रहे हैं कुंभ, तो घर पर इस विधि से अमृत स्नान

Mauni Amavasya 2025 Snan Vidhi: महाकुंभ में दूसरा अमृत स्नान 29 जनवरी 2025 को आयोजित किया जा रहा है. यह अमृत स्नान मौनी अमावस्या के अवसर पर किया जाएगा. हिंदू धर्म के शास्त्रों में मौनी अमावस्या का अत्यधिक महत्व है.

By Shaurya Punj | January 29, 2025 5:00 AM
an image

Mauni Amavasya 2025 Snan Vidhi At Home: आज 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या मनाया जा रहा है. शास्त्रों के अनुसार, मौनी अमावस्या का दिन गंगा स्नान के लिए अत्यंत शुभ माना गया है. विशेष रूप से इस दिन प्रयाग के त्रिवेणी संगम में स्नान का विशेष महत्व है. वर्तमान में महाकुंभ मेला चल रहा है, जिसके कारण करोड़ों श्रद्धालु मौनी अमावस्या के पवित्र स्नान के लिए प्रयाग पहुंच रहे हैं. यदि आप किसी कारणवश नदी में स्नान करने नहीं जा पा रहे हैं, तो आप घर पर कुछ विशेष उपाय करके पवित्र नदी में स्नान का पुण्य प्राप्त कर सकते हैं.

अगर नहीं कर पा रहे हैं त्रिवेणी संगम में स्नान तो घर पर करें ये उपाय

यदि आप मौनी अमावस्या के अवसर पर किसी कारणवश महाकुंभ या किसी अन्य स्थान पर पवित्र नदी में स्नान करने में असमर्थ हैं, तो आप अपने घर में स्नान करते समय पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान कर सकते हैं. स्नान के दौरान ‘गंगे च यमुने चैव गोदावरी सरस्वती. नर्मदे सिन्धु कावेरी जले अस्मिन् सन्निधिम् कुरु’ इस मंत्र का जाप करें. इस प्रकार आप महाकुंभ के अमृत स्नान के समान पुण्य अर्जित कर सकते हैं.

मौनी अमावस्या का शुभ मुहूर्त

महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन अमृत स्नान का आयोजन किया जाएगा. यह स्नान ब्रह्म मुहूर्त से प्रारंभ होगा. अनुमान है कि 29 जनवरी, बुधवार को लगभग 10 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान करने के लिए उपस्थित हो सकते हैं. एक दिन पूर्व ही संगम तट पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या देखी जा रही है. अमावस्या के दिन सुबह 5:25 से 6:28 तक ब्रह्म मुहूर्त रहेगा. इसके बाद, दिन में दोपहर 2:22 से 3:05 बजे तक विजय मुहूर्त और गोधूलि मुहूर्त 29 जनवरी की शाम 5:15 से 6:15 बजे तक रहेगा.

Exit mobile version