मौनी अमावस्या पर किन पेड़ों की पूजा करना है शुभ, यहां जानें इसके फायदे

Mauni Amavasya 2025: मौनी अमावस्या हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण तिथि है, जब तुलसी, पीपल और बेलपत्र के पौधों की पूजा की जाती है. इस दिन पौधों की पूजा से जीवन में सुख-शांति प्राप्त होता है, तुलसी को जल में दूध मिलाकर अर्पित करना, पीपल पर दूध चढ़ाना और बेलपत्र की पूजा करना शुभ माना जाता है. इन कार्यों से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

By Gitanjali Mishra | January 23, 2025 6:19 PM
an image

Mauni Amavasya 2025: हिंदू धर्म में मौनी अमावस्या बहुत मान्यता मानी जाती है. महाकुंभ में इस साल मौनी अमावस्या पर दूसरा अमृत स्नान भी किया जाएगा. साथ ही मौनी अमावस्या पर पेड़-पौधों की पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन पेड़-पौधों के पूजन से जीवन में सुख शांति बनी रहती है.इस दिन पेड़ पौधों के पूजन से भगवान का अभय वरदान मिलता है, वहीं इस दिन पेड़ पौधों का पूजन करने से पितर भी प्रसन्न होते हैं.

मौनी अमावस्या के दिन किन-किन पेड़-पौधों का पूजा करने का है विशेष महत्व?

तुलसी का पौधा: सनातन धर्म में तुलसी के पौधे का बहुत महत्व माना जाता है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, तुलसी में माता लक्ष्मी का वास होता है. साथ ही तुलसी को माता लक्ष्मी का स्वरूप भी माना जाता है. यही कारण है कि जगत के पालनहार भगवान विष्णु को तुलसी अत्यंत प्रिय है. मौनी अमावस्या के दिन तुलसी को जल में कच्चा दूध मिलाकर अर्पित करना शुभ माना जाता है. वहीं तुलसी के पास दीपक जलाना चाहिए. इस दिन तुलसी पर कलावा बांधने की भी मान्यता है. ऐसा करने से जीवन के सभी दुख दूर हो जाते हैं. साथ श्री हरि और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

मौनी अमावस्या से जुड़े ट्रेडिंग खबरें को यहां पढ़ें:

यह भी पढ़ें: मौनी अमावस्या पर महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान, जानें इसका महत्व

पीपल का पेड़: शास्त्रों में पीपल के पेड़ को बहुत शुभ माना गया है. हिंदू धर्म के शास्त्रों के अनुसार पीपल के मूल में भगवान विष्णु, तने में भगवान शिव और अग्र भाग में ब्रह्मा जी वास करते हैं. मौनी अमावस्या पर पीपल के पेड़ की पूजा करनी का अधिक महत्व होता है. मौनी अमावस्या के दिन पीपल पर दूध अवश्य चढ़ाना चाहिए,साथ ही 7 बार पीपल के पेड़ की परिक्रमा करनी चाहिए. पितरों के लिए इस दिन पीपल के पेड़ के पास तिल के तेल मे दिया भी जलाना चाहिए.

बेलपत्र का पेड़: मौनी अमावस्या के दिन बेल पत्र के पेड़ की पूजा करना भी काफी शुभ माना जाता है. इस पेड़ को भगवान शिव से जोड़कर देखा जाता है, ऐसे में मौनी अमावस्या के दिन बेलपत्र की विधि विधान रूप से पूजा-अर्चना करें और जल अर्पित करें,इससे आपके जीवन में अच्छे परिणाम प्राप्त होने लगते हैं.इसी के साथ अमावस्या के दिन इस पौधे को घर में लगाना भी काफी शुभ माना जाता है. अगर आप चाहें तो इस पौधे को किसी मंदिर के आस-पास भी लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: महाकुंभ के तीसरे शाही स्नान पर बन रहे दुर्लभ संयोग, मौनी अमावस्या के दिन पुण्य की डुबकी लगाने का टूटेगा रिकॉर्ड

Exit mobile version