Mokshada Ekadashi 2023: मोक्षदा एकादशी आज, जानें सही डेट, शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और पारण का समय
Mokshada Ekadashi 2023: मोक्षदा एकादशी बहुत खास है. श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था, इस साल मोक्षदा एकादशी की तिथि को लेकर भ्रम की स्थिति है. आइए जानते है कब है मोक्षदा एकादशी का व्रत.
Mokshada Ekadashi 2023 Date: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है. मोक्षदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा-आराधना की जाती है. पचांग के अनुसार मार्गशीर्ष मास में शुक्ल पक्ष के दौरान एकादशी तिथि को मोक्षदा एकादशी के नाम से जाना जाता है. मोक्षदा एकादशी का व्रत गृहस्थ जीवन वालों के लिए आज 22 दिसंबर को रखना शुभ होगा. वहीं, वैष्णव संप्रदाय के लोग 23 दिसंबर को मोक्षदा एकादशी का व्रत रखेंगे.
मोक्षदा एकादशी का व्रत वैष्णवों या भगवान विष्णु के उपासकों के लिए एक शुभ दिन माना जाता है, इस दिन भगवान विष्णु के अवतार भगवान श्री कृष्ण ने पवित्र भगवद गीता सुनाई थी. एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है. मोक्षदा एकादशी का व्रत करने से पाप खत्म हो जाते हैं. पूर्वजों को भी इससे मोक्ष मिलता है. मोक्षदा एकादशी बहुत खास है. श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था, इस साल मोक्षदा एकादशी की तिथि को लेकर भ्रम की स्थिति है.
मोक्षदा एकादशी की सही तिथि
इस साल मोक्षदा एकादशी तिथि दो दिन पड़ रही है. साल 2023 की अंतिम मोक्षदा एकादशी 22 और 23 दिसंबर दो दिन मनाई जाएगी. पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की मोक्षदा एकादशी तिथि 22 दिसंबर 2023 को सुबह 08 बजकर 16 मिनट पर शुरू होगी और समापन 23 दिसंबर 2023 को सुबह 07 बजकर 11 मिनट पर होगा.
Also Read: साल 2024 में राहु-शनि और गुरु बना रहे दुर्लभ संयोग, मेष-कुंभ और मीन राशि वालों के शुरू होंगे अच्छे दिन
मोक्षदा एकादशी 2023 व्रत पारण
22 दिसंबर 2023 को मोक्षदा एकादशी का व्रत करने वाले लोग 23 दिसंबर 2023 को दोपहर 01 बजकर 22 मिनट से दोपहर 03 बजकर 25 मिनट के बीच व्रत पारण करने के लिए शुभ समय है. वहीं वैष्णव संप्रदाय के लोग 24 दिसंबर 2023 को सुबह 07 बजकर 10 मिनट से सुबह 09 बजकर 14 मिनट के बीच मोक्षदा एकादशी व्रत का पारण कर सकते हैं.
मोक्षदा एकादशी व्रत के लाभ
-
मोक्षदा एकादशी व्रत का पालन करने से मृत्यु के चक्र से मुक्ति प्राप्त होती है.
-
पापों को दूर करें और शरीर, मन और आत्मा को शुद्ध करें.
-
स्वयं और अपने पूर्वजों के लिए जन्म और मृत्यु के चक्र से मुक्ति प्राप्त करें.
-
अश्वमेध यज्ञ (राजाओं द्वारा अश्व बलि अनुष्ठान) करने के बराबर लाभ प्राप्त करें.
-
मोक्षदा एकादशी का व्रत वर्ष की अन्य 23 एकादशियों के व्रत करने से मिलने वाले लाभ के बराबर है.
ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.