13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mole on Lips: क्या कहता है होठ पर तिल, खोल देते हैं हमारे राज

Mole on Lips: शरीर के कई हिस्सों में तिल होते हैं, जो हमारे व्यक्तित्व के राज खोलते हैं. यहां जानें समुद्रिक शास्त्र के मुताबिक होठ के तिल हमारे बारे में क्या कुछ बताते हैं.

Mole on Lips: होंठ पर तिल होना एक सामान्य शारीरिक विशेषता है, और इसके आधार पर किसी व्यक्ति के स्वभाव का मूल्यांकन करना संभव नहीं है. फिर भी, कुछ लोग ज्योतिष में इसे महत्वपूर्ण मानते हैं और इसे व्यक्ति के भविष्य के संकेत के रूप में देखते हैं. इसलिए, इस विषय पर अन्य लोगों के दृष्टिकोण को समझना उचित होगा.

होंठ के नीचे तिल का अर्थ

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, यदि किसी महिला के ऊपरी होंठ पर तिल पाया जाता है, तो उसका जीवन अत्यंत सुखद होता है और उसका स्वभाव बहुत ही कोमल होता है. वहीं, यदि तिल निचले होंठ पर स्थित है, तो यह संकेत करता है कि वह महिला विलासिता और आरामदायक जीवन की आकांक्षी होती है.

Lucky Mole: हाथ में इस जगह पर है तिल तो जीवनभर होती है ढेरों कमाई

निचले होंठ के मध्य में तिल

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन महिलाओं के निचले होंठ के मध्य तिल होता है, वे अत्यंत भावुक होती हैं. ये किसी विषय पर गहराई से विचार करने में समय लगाती हैं, लेकिन साथ ही ये मल्टीटास्किंग में भी सक्षम होती हैं. इनकी प्रेम जीवन काफी रोमांटिक होती है.

होंठ पर तिल

यदि किसी व्यक्ति के होंठों के दाएं ओर तिल है, तो वह अपने जीवनसाथी के प्रति अत्यधिक प्रेमी होता है. इसके अलावा, दोनों के बीच एक अच्छा सामंजस्य स्थापित होता है. यह व्यक्ति निर्णय लेने में अपने जीवनसाथी की राय को महत्व देता है. ये लोग किस्मत की बजाय अपनी मेहनत पर अधिक भरोसा करते हैं. इसके साथ ही, ऐसे व्यक्तियों को अच्छे कपड़े पहनने और स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेना पसंद होता है. वे व्यवहारिक और दूरदर्शी होते हैं, और कार्यस्थल पर सभी के साथ मिलकर काम करते हैं. हालांकि, उन्हें गलत बातों को सहन करना पसंद नहीं होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें