Mole On Palm: हथेली के इस हिस्से में है तिल तो हाथ में पैसे नहीं रुकते
Mole On Palm, Personality Traits: हाथ में मौजूद तिल आपके भविष्य के बारे में कई बातें बताती हैं. यहां ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा बता रहे है कि अगर तिल बाईं हथेली के ऊपरी भाग में होता है तो क्या होता है.
Mole On Palm, Personality Traits: तिल का शरीर के हिस्सों में होना कई फल देता है. समुद्र शास्त्र के अनुसार हमारे हाथों और शरीर पर मौजूद तिल, रेखाएं और निशान हमारे जीवन, भाग्य और व्यक्तित्व के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं. यहां ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से जानें कि अगर तिल बाईं हथेली के ऊपरी भाग में होता है तो क्या होता है.
बाईं हथेली पर तिल होने से क्या होता है ?
यदि तिल बाईं हथेली के ऊपरी भाग में होता है तो व्यक्ति लाभ के लिए शुभ माना जाता है, पर उसके हाथ में पैसा नहीं रुकता और ऐसा व्यक्ति धन संचय नहीं कर पाता. ऐसे लोगों को समाज में मान-सम्मान मिल सकता है. ऐसे लोग जीवन में कई क्षेत्रों में सफलता मिलने की संभावनाएं होती हैं. वहीं दायीं हथेली के ऊपरी हिस्से में बना तिल जातक को करोड़पति बना देता है.
हाथ की सबसे छोटी उंगली पर तिल हो तो ऐसे लोगों के जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती है, बल्कि हमेशा उतार-चढ़ाव होता रहता है. वहीं यदि हथेली के शुक्र क्षेत्र में तिल हो तो ऐसे लोग अक्सर बीमार रहते हैं.
हाथ कि मुख्य रेखाएं कौन कौन सी है ?
जीवन रेखा
यह रेखा हथेली के नीचे से शुरू होती है और अंगूठे और पहले अंगुली के बीच में जाती है. यह जीवन की गुणवत्ता और स्वास्थ्य को दर्शाती है.
दिल की रेखा
यह रेखा हथेली के ऊपर से शुरू होती है और आमतौर पर छोटी अंगुली की ओर जाती है. यह प्रेम, भावनाएं और रिश्तों के बारे में जानकारी देती है.
मस्तिष्क रेखा (या सोचने की रेखा)
यह रेखा दिल की रेखा के नीचे होती है और आमतौर पर दिमागी क्षमता और सोचने के तरीके को दर्शाती है.
भाग्य रेखा
यह रेखा हथेली के केंद्र में होती है और व्यक्ति के करियर, अवसरों और भाग्य के बारे में जानकारी देती है.