Moon Transit 2020 : चंद्रमा ने किया अपना राशि परिवर्तन, जानिए किन 4 राशियों के करियर पर पड़ेगा इसका प्रभाव

Moon Transit In Aquarius: आज चंद्रमा का गोचर कुंभ राशि में हो चुका है. कुंभ राशि को शनि की मित्र राशि कहा जाता है अर्थात यह शनि की स्वामित्व वाली राशि है. कुंभ में चंद्र का प्रवेश कल 17 अप्रैल को दोपहर के समय ही हो चुका है.और आज चंद्रमा का गोचर कुंभ में ही हो रहा है. इस राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी राशि के जातकों पर पड़ेगा. जानते हैं कि चंद्रमा का यह राशि परिवर्तन किसके लिए लाभप्रद होगा और किसके लिए हानिकारक...

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 19, 2020 10:46 AM

Moon Transit In Aquarius: आज चंद्रमा का गोचर कुंभ राशि में हो चुका है. कुंभ राशि को शनि की मित्र राशि कहा जाता है अर्थात यह शनि की स्वामित्व वाली राशि है. कुंभ में चंद्र का प्रवेश कल 17 अप्रैल को दोपहर के समय ही हो चुका है.और आज चंद्रमा का गोचर कुंभ में ही हो रहा है. इस राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी राशि के जातकों पर पड़ेगा. जानते हैं कि चंद्रमा का यह राशि परिवर्तन किसके लिए लाभप्रद होगा और किसके लिए हानिकारक…

मेष/Aries : इस राशि वालों के लिए चंद्रमा का यह राशि परिवर्तन करियर के लिए अच्छा साबित होगा. इन्हे अपने कार्यों में सफलता हासिल होगी. दफ्तर में आपके मनोनुकूल वातावरण नही रहेगा.आप सावधानी के साथ अपना काम करें व सतर्क रहें. वैवाहिक जीवन काफी अच्छा रहेगा.जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बीतेगा.माता-पिता का स्नेह मिलेगा.

वृष/Taurus : करियर में कुछ उतार चढ़ाव रहेंगे. इसमें कुछ बदलाव करने के तरफ आज कदम बढ़ाए जाऐंगे. परिवारजन के स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से परेशान रह सकते हैं. पारिवारिक कलह हो सकती है.आर्थिक हालत को लेकर परेशान रह सकते हैं.

मिथुन/Gemini : आपको धैर्य से काम लेना होगा. करियर में काफी मुश्किलें आ सकती है.आप मानसिक परेशानी के दौर से गुजर सकते हैं.आप नए कार्यों में खुद को व्यस्त कर सकते हैं.अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें ये आपको किसी से भी बेवजह झगड़े में परेशान कर सकता है.

कर्क/ Cancer : यह राशि परिवर्तन आपके करियर के लिए बेहतर साबित हो सकता है.आप नई जिम्मेदारियों के साथ अपने कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं.लेकिन यह आपके वैवाहिक जीवन के लिए थोड़ी परेशानियों से भरा रहेगा. प्रेमी युगलों के लिए भी तनाव भरे पल का संयोग रह सकता है.परिवार में भी कई तरह के विवाद इस राशि के जातक को उत्पन्न हो सकती है.

सिंह/Leo : कार्यक्षेत्र को लेकर चिंतित रहेंगे जिसका असर घर के अंदर भी पड़ेगा.आपके चिंतित व तनाव भरे मन के कारण घरेलू माहौल बिगड़ सकता है.घर से दफ़्तर का काम करने वाले लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.

कन्या/ Virgo : यह राशि परिवर्तन आपकी ऊर्जा को कम करेगी.लापरवाही के कारण आपको दफ्तर या बिजनेस में नुकसान उठाना पड़ सकता है.वैवाहिक जीवन सही रहेगा.प्रेमी युगलों के लिए यह अच्छा संयोग रहेगा.

तुला/Libra : चंद्रमा का राशि परिवर्तन आपके लिए अच्छा संकेत नही है.यह आपके नौकरी या बिजनस के लिए बाधा पैदा कर सकता है.आप लापरवाही नही बरतें.आपको अपने पिता व जीवनसाथी का साथ मिलेगा जिससे मानसिक चिंताएं दूर रहेगी.

वृश्चिक/ Scorpio : यह धैर्य से काम लेने का समय है.आपके विरोधी इस समय अनेकों तरीके से आपके लिए बाधाएं पैदा करेंगे.यह राशि परिवर्तन आपके प्रेम जीवन के लिए उचित साबित हो सकता है.स्वास्थ्य के लिए यह सही संयोग नही है इसलिए सतर्क रहें.

धनु/Sagittarius : यह राशि परिवर्तन आपके करियर के भी परिवर्तन का संयोग ला सकता है.यह समय आपके प्रेम विवाह के लिए उठाए कदम को साथ देगा.वैवाहिक जीवन के लिए उठाए किसी कदम को काफी सोच विचार कर ही आगे बढ़ाएं.

मकर/ Capricorn : चंद्रमा का इस राशि से कुंभ में प्रवेश करना आपके लिए कष्टदायी कारणों से बाहर निकालने वाला साबित हो सकता है.काफी दिनों से चले आए रहे मानसिक तनाव कम हो सकते हैं.जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान दें.

कुम्भ/ Aquarius : चंद्रमा आपकी राशि मे ही प्रवेश कर रहा है.यह आपके लिए कष्टदायी सिद्ध हो सकता है.यह संयोग आपके करियर में उतार चढ़ाव से भरा दौर लेकर आ सकता है.

मीन/ Pisces : यह राशि परिवर्तन आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है.आपका कोई कार्य जो लंबे समय से रुका हुआ है वो बन सकता है.प्रेमी युगल के लिए भी ये सही संयोग साबित होगा और घर मे बड़ों का स्नेह मिलता रहेगा.स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version