Horoscope 2025 Mulank 2 Prediction: नए साल में मूलांक 2 वाले को आर्थिक स्थिती होगी मजबूत
Horoscope 2025 Mulank 2 Prediction: सूर्य जब मकर राशि में प्रवेश करते हैं, तब मकर संक्रांति का उत्सव मनाया जाता है. इस अवसर पर गंगा सागर में स्नान करने का विशेष महत्व है. यहां स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और पितरों का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है.
Horoscope 2025 Mulank 2 Prediction: अंक गणित के अनुसार जिस व्याक्ति का जन्म 02,11,20, 29 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 02 होता है. मूलांक 02 के स्वामी चंद्रमा होते है. आइये जानते है मूलांक 02 वाले के लिए नया साल 2025 कैसा रहेगा.
चंद्रमा कर्क राशि के स्वामी होता है इन्हे ग्रहों की मंत्रिमंडल में ग्रहों की रानी का स्थान दिया गया है. चंद्रमा शीतल एवं शांत स्वभाव के ग्रह है. इसी के कारण मूलांक 02 वाले व्याक्ति बहुत ही शांत ही रहते है. चंद्रमा वृष राशि में उच्च के होते है तथा वृश्चिक राशि में नीच के होते है. यह सबसे तेज चलने वाले ग्रह है. मूलांक 02 वाले व्याक्ति को प्रेम प्रसंग में ज्यादा समय व्यतीत होता है. ऐसे लोग विश्वासी होते है तथा शांत स्वभाव के होते है.
Mulank 1 Prediction 2025: नए साल में मूलांक 01 को मिलेगी पद प्रतिष्ठा, धन का होगा लाभ
Numerology: मूलांक 2 वालों के पास कभी भी नहीं होती पैसे की कमी
पारिवारिक जीवन
मूलांक 02 वाले के लिए साल 2025 में मिलाजुला रहेगा. साल के मध्य तक पारिवारिक रिश्ते में थोड़ी अनबन की स्थति बनेगी लेकिन आपके प्रयास से परिवारिक जीवन सफल तथा मजबूत बनाने में सहायक होंगे. साल के शुरूआत में भाई बहन में किसी बात को लेकर नाराजगी रहेगी, लेकिन वह बाद में सहयोग करेंगे. मार्च के बाद अपने आप को नियंत्रित में रखें. परिवार के सदस्यो के साथ बात चीत करते समय सावधानी रखें. परिवारिक रिश्ता मजबूत रहेगा. माता -पिता का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा. मई के बाद पारिवारिक जीवन में थोडा बदलाव होगा. कई तरह से सकारात्मक कार्य होंगे संतान का उन्नति होगा.
व्यापार तथा नौकरी
मूलांक 02 वाले के लिए साल 2025 में व्यापार में कठिन परिश्रम करना पड़ेगा. साल के आरंभ में व्यापार में खूब मेहनत करना पड़ेगा. साथ ही व्यापार में अच्छी तरह से कूटनीति करना पड़ेगा, तब आप सफल व्यापारी हो सकते है. ग्राहक के साथ बातचीत करते समय सावधानी रखें. मई के बाद व्यापार में अच्छा लाभ होगा. व्यापार को लेकर चर्चा चलकर बंद हो गया था, वह कार्य पूरा होगा मूलांक 02 वाले के लिए साल 2025 नौकरी में सावधानी के साथ कार्य करना पड़ेगा. थोड़ी लापरवाही ज्यादा नुकसान कर देगा. आपको टीम वर्क कार्य करना पड़ेगा. कार्य स्थल पर सहकर्मी के साथ विवाद हो सकता है. अपने अधिकारी के साथ सम्बन्ध अनुकूल रखें.
शिक्षा तथा करियर
मूलांक 02 वाले छात्रों के लिए नया साल 2025 मिलाजुला रहेगा. विधार्थियों को अपने पढाई पर विशेष तौर पर ध्यान देना पड़ेगा. आप उच्च शिक्षा की पढाई कर रहे है, आप सफल रहेंगे, लेकिन आपको स्वतंत्र होकर पढाई पर ध्यान देना पड़ेगा. कला, विज्ञान, मनोविज्ञान तथा शिक्षण की पढाई कर रहे है, तो आप आप उन्नति करेंगे. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है आप मेहनत करें. आपका प्रदर्शन अनुकूल रहेगा. वर्ष के मध्य से आप शिक्षा के क्षेत्र में आत्मविश्वास बनाकर रखना पड़ेगा. टेक्नीकल की पढाई कर रहे छात्र को अपने पढाई पर विशेष ध्यान देना पड़ेगा. अपने आप को अनुशासन में रखें सकारात्मक परिणाम मिलेगा.
आर्थिक एवं वित्त
मूलांक 01 वाले का साल 2025 में आर्थिक स्थति के कठिन परिश्रम करना पड़ेगा. तभी आप आर्थिक रूप से सफल होंगे व्यापार में अचानक से लाभ होगा तथा भूमि भवन एवं कांट्रेक्ट से सम्बंधित कार्य कार्य है इनलोगो का आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी. राजनितिक तथा कूटनीति के कारण साल 2025 में धन को लेकर आप अच्छी स्थति में देखे जा सकते है. साल 2025 में वित्त आपका ठीक रहेगा अपनी क्षमता के अनुसार कार्य करेंगे. पुरानी लेनदेन तथा बकाया पैसा है, वापस मिलेगा साथ ही निवेश के लिए कई अवसर प्राप्त होगा जिसे आपकी आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी.
प्रेम जीवन
मूलांक 02 वाले के लिए 2025 प्रेम सम्बन्ध अनुकूल रहेगा. इस समय अपने रिश्ते को संतुष्ट तथा आशाजनक बनाने का प्रयास करें. प्रेमी के अच्छा सहयोग मिलेगा. आप दोनों के प्रेम सम्बन्ध में अच्छी साझेदारी देखने को मिलेगी, प्रेमी के साथ यात्रा पर जाने का प्लान बनेगा. जो लोग अविवाहित है किसी पार्टनर की इंतजार में है, तो कोई आपके करीब आ सकता है.दाम्पत्य जीवन में बहुत सारे खुशियां प्रदान होने वाला है. आप दोनों भावनात्मक विचार रखें. अपने आप को शालीनता बनाए रखें दोनों के जीवन प्रसन्न रहेगा.
लकी नंबर: 2
लकी कलर: सफेद
शुभ दिन: सोमवार ,गुरुवार
शुभ रत्न: मोती तथा पुखराज
उपाय
प्रत्येक शनिवार को भगवान शनि का पूजन करे सरसों तेल या तील के तेल का दीपक जलाएं.
भगवन शंकर का पूजन करे बेलपत्र चंदन से पर राम नाम लिखकर भगवन शिव को अर्पित करें.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847