Mulank 5, 2025 Prediction In Hindi: मूलांक 05 वालों के लिए नया साल रहेगा कुछ ऐसा, जानें आर्थिक स्थति कैसी रहेगी

Mulank 5, 2025 Prediction In Hindi: वार्षिक अंक ज्योतिष की भविष्यवाणी का अध्ययन करके आप भविष्य की परिस्थितियों के लिए सजग रह सकते हैं. इस संदर्भ में, आइए अंक शास्त्र के माध्यम से यह जानें कि वर्ष 2025 में मूलांक 5 के व्यक्तियों के लिए कौन सा शुभ अंक और लकी रंग रहेगा. साथ ही, हम यह भी जानेंगे कि आने वाला वर्ष उनके लिए कैसा साबित होगा.

By Shaurya Punj | December 23, 2024 12:14 PM

Mulank 5, 2025 Prediction In Hindi: जिस व्यक्ति का जन्म 05 ,14 ,23 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 05 होता है मूलांक 05 के स्वामी बुध है जो मंत्रीमंडल में राजकुमार ग्रह का प्रधानता दिया गया है. बुध व्यापार गणित तथा लेखन संपादन तथा तर्क शक्ति विज्ञान तथा भौतिक सुख के करक ग्रह है. इन्हें दैवीय शक्ति का प्रतिक मन जाता है साल 2025 में मूलांक 05 के लिए कैसा रहेगा. इसके बारे में बता रहे है कैसा रहेगा. पारिवारिक जीवन व्यापार तथा आर्थिक जीवन, वित्तीय हालत तथा आर्थिक स्थति कैसी रहेगी.

पारिवारिक जीवन

मूलांक  05 वाले के लिए साल 2025 के लिए परिवार तथा समाज में मान सम्मान मिलेगा. पुराना विवाद बना हुआ तथा वह दूर होगा. आपके विचार परिवार के प्रति समर्पण रहेगा, लेकिन मई के बाद पारिवारिक जीवन में परेशानी बढ़ जाएगी. कई तरह के चुनौती का सामना करना पड़ेगा. इस समय आपको पारिवारिक जिमेदारी के प्रति अलर्ट रहना पड़ेगा. परिवार के सदस्य के साथ बात चित करें पारिवारिक रिश्ता में बदलाव होगा. इस समय परिवार के साथ समय दें, परिवारिक जीवन अनुकूल होगा आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा.

Mulank 1 Prediction 2025: नए साल में मूलांक 01 को मिलेगी पद प्रतिष्ठा, धन का होगा लाभ

Horoscope 2025 Mulank 2 Prediction: नए साल में मूलांक 2 वाले को आर्थिक स्थिती होगी मजबूत

व्यापार तथा नौकरी

व्यापार में मूलांक 05 वाले के लिए अच्छा लाभ मिलेगा. व्यापार में आपका गति तेज होने के कारण आप अधिक सहज हो सकते है व्यापार में बदलाव करने का सही समय है. आपको लाभ होगा जो लोग ट्रेडिंग का काम कर रहे है जैसे एक्सपोर्ट और इंपोर्ट का काम कर रहे हैं, उसमे आपको लाभ होगा. मेकेनिकल स्पेयर पार्ट की व्यापार कर रहे है आपको अच्छा लाभ होगा. नौकरी करने वाले के लिए साल 2025 आपके लिए साधारण रहने वाला है, नौकरी में ध्यान से कार्य करना पड़ेगा. कार्य क्षेत्र में थोड़ी लापरवाही आपको ज्यादा नुकसान कर सकता है. अधिकारी के निर्देशअनुसार कार्य करें सहयोगी को मिला जुलाकर रखें. टेलीकम्युनिकेशन क्षेत्र में कार्य करने के अनुकूल रहेगा.

धर्म की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शिक्षा तथा करियर

मूलांक 05 वाले के विधार्थियों के लिए पढाई में आपका ध्यान रहेगा ,शिक्षा के क्षेत्र में आप उन्नति करेंगे मई के बाद शिक्षा के क्षेत्र में थोड़ी तकलीफ होगा इस समय आपको मेहनत करना पड़ेगा, तब आपका परीक्षा का परिणाम अनुकूल मिलेगा. प्रतियोगिता परीक्षा के तैयारी करने वाले विधार्थी को कठिन मेहनत करना पड़ेगा .जो लोग टेक्निकल क्षेत्र में पढाई कर रहे हैं, आपको मेहनत करना पड़ेगा विदेश में पढाई करने का प्लान किए है या जन्म स्थल से बाहर पढाई का प्लान किए हैं, उनको लाभ मिलेगा. करियर में आपका अच्छा प्रदर्शन होगा. अपने परियोजना पर सफल होंगे नौकरी की प्लान किए है. आपको सफलता मिलेगा. अपना कार्य का विस्तार कर सकते है.

Numerology 3 Horoscope 2025: नया साल मूलांक 03 वालों को व्यापार तथा करियर में देगा उन्नति

Numerology 4 Horoscope 2025: नया साल मूलांक 04 वालों की आर्थिक स्थति मजबूत होगी

आर्थिक एवं वित्त

मूलक 05 वाले के लिए आर्थिक जीवन मिलाजुला रहने वाला है कार्य स्थल से ठीक लाभ होने के कारण आर्थिक स्थति मजबूत बनेगा. नया साल 2025 में आर्थिक तथा वित्त को लेकर ज्यादा चिंतित आप नहीं रहेंगे. व्यापार तथा नौकरी ठीक चलने के कारण आर्थिक स्थति ठीक रहेगा इस समय आप स्थति के अनुसार कार्य करें. जरुरत से ज्यादा खर्च तथा निवेश नहीं करें वित्तीय स्थति ठीक नहीं रहेगा. कर्ज लेकर कार्य नहीं करें.

प्रेम जीवन

प्रेम जीवन में आप साल 2025 में उत्साहपूर्वक रहेंगे मूलांक 05 वाले अपने प्रेम सम्बन्ध को व्यक्तिगत रिश्ते में व्यक्त नहीं करें. आप प्रेम सम्बन्ध को अच्छे तरह से निर्वाह करेंगे.जो लोग विवाहित है नए पार्टनर के इंतजार में है आप सफल रहेंगे, नए पार्टनर के साथ खूब इंजॉय करेंगे दोनों प्रसन्न रहेगे. वैवाहिक जीवन साल के शुरुआत में अच्छा रहेगा दोनों का विचार अनुकूल रहेगा मार्च के बाद पारिवारिक जीवन में अनबन बनेगा, आप दोनों के बिच गलतफहमी बनेगा.

शुभ नंबर: 5 और 06
शुभ कलर: हरा
शुभ दिन: बुधवार
शुभ रत्न: पन्ना

उपाय

नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करें .
भगवान विष्णु का पूजन करें.
प्रत्येक शनिवार को शनि का पूजन करें गरीब लोगो को वस्त्र दान करें, तील के तेल का दीपक जलाएं .

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version