Mulank 7, 2025 Prediction In Hindi: नए साल में मूलांक 07 वालों का करियर तथा भाग्य भरेगा उड़ान

Mulank 7, 2025 Prediction In Hindi: जिस व्यक्ति का जन्म 07, 16, या 25 तारीख को होता है, उनका मूलांक 07 होता है। मूलांक 07 का स्वामी केतु है. वर्ष 2025 में मूलांक 07 वाले व्यक्तियों के लिए पारिवारिक जीवन, आर्थिक स्थिति, और व्यापार के संदर्भ में क्या स्थिति रहेगी, यह महत्वपूर्ण है. केतु के प्रभाव के कारण, ऐसे व्यक्ति रहस्यमय स्वभाव के होते हैं, और यही कारण है कि मूलांक 07 वाले लोग ज्ञानवान होते हैं.

By Shaurya Punj | December 25, 2024 12:31 PM

Mulank 7, 2025 Prediction In Hindi: जिस व्यक्ति का जन्म 07 ,16,25 तारीख जा जन्म होता है उनका मूलांक 07 होता है मूलांक 07 का स्वामी केतु होते है साल 2025 में मूलांक वाले के लिए कैसा रहेगा पारिवारिक जीवन, आर्थिक जीवन, व्यापार तथा कैसा रहेगा. प्रेम सम्बन्ध इसके बारे में बताए है. केतु छाया ग्रह है ज्योतिष शास्त्र में केतु को किसी राशि की स्वामित्व नहीं करते है, जिस राशि में रहते है उसी अनुसार लाभ देते है. केतु के प्रभाव से व्यक्ति रहस्यमयी है यही कारण है मूलांक 07 वाले की जानकार होती है.

मूलांक 07 वालों का पारिवारिक जीवन

मूलांक 07 वाले के लिए नया साल 2025 में पारिवारिक तथा सामाजिक स्तर बहुत मजबूत स्थति में रहेगा. आप अपने परिवार में ईमानदारी के साथ जीवन व्यतीत करेंगे, लेकिन बीच बीच में भाई बहन के साथ अनबन की स्थति बनेगी. रिश्तेदार का सहयोग मिलेगा. साल के मध्य से पारिवारिक जिम्मेदारी बढ़ जाएगी, आपको स्थति और परिस्थिति को देखकर निर्णय लेना पड़ेगा. इस समय परिवार के साथ समय व्यतीत करें. रिश्तेदार मदद करेंगे. मित्र सहयोग करेंगे. माता पिता के स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा. आप घर से बाहर रहते है तब आना जाना लगेगा.

Surya Gochar 2025: नया साल में सूर्य करेंगे मकर राशि में गोचर जाने मेष राशि से मीन राशि के लिए कैसा रहेगा

मूलांक 07 वालों का व्यापार तथा नौकरी

व्यापार में मूलांक 07 वाले के लिए वर्ष 2025 थोक व्यापार करने वाले को अच्छा लाभ मिलेगा. आप व्यापार में समय दें अच्छा लाभ मिलेगा, अपना प्रतिभा दिखाने का समय है. अपनी मेहनत से व्यापार को आगे बढायेंगे. व्यापार में आपको स्वतंत्र निर्णय लेना पड़ेगा, तब मजबूती प्रदान कर सकतें है. खुदरा व्यापारी अपने समर्थ के अनुसार व्यापार को चलायेगे और अच्छा लाभ होगा है. नौकरी करने वाले साल 2025 में संभल कर रहना पड़ेगा. नौकरी में सहकर्मी का सहयोग नहीं मिलेगा, इसलिए किसी भी कार्य को आधी अधूरा किसी को नहीं सौपे. अपना कार्य समय पर पूरा करें. अधिकारी के साथ अनबन बनेगा.आप अपने कार्य को लेकर सक्रिय रहें.

मूलांक 07 वालों का शिक्षा तथा करियर

शिक्षा के क्षेत्र में आपको मिलाजुला रहेगा इसलिए वर्ष 2025 में विधार्थियों को सजग रहना पड़ेगा. कालेज में पढाई करने वाले के लिए समझदारी के साथ शिक्षा के क्षेत्र में निर्णय लेना पड़ेगा. उच्च शिक्षा की पढाई कर रहें है आप अपना पढाई पर केन्द्रित करें, तभी आप सफल हो पायेंगे. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहें है, इस वर्ष आपको इंतजार करना पड़ेगा. लेकिन आप अगर मेहनत कर रहें है, कुछ क्षेत्र में लाभ होगा. करियर में आप थोडा चिंतित रहेंगे.करियर में वर्ष 2025 में मेहनत करना पड़ेगा. आपको आलस से दूर रहना पड़ेगा नया नौकरी की प्लान किए है. उसमे आपको कड़ी मेहनत करना पड़ेगा.

मूलांक 07 वालों की आर्थिक स्थिति

आर्थिक स्थति को लेकर साल 2025 में आपके लिए मिलाजुला रहेगा. व्यापार से अच्छा लाभ मिलेगा. आपको कड़ी मेहनत तथा लगन से आपके आर्थिक स्थति मजबूत बनेगा. वर्ष 2025 में निवेश आपके वित्तीय स्थति और मजबूत बनेगा. खर्च पर ध्यान दे जिसे आपका बजट और ठीक होगा.

मूलांक 07 वालों का प्रेम जीवन

प्रेम संबन्ध मूलांक 07 वाले के लिए उत्तम रहेगा. वर्ष 2025 में अपनी पार्टनर के साथ खुलकर इंजॉय करेंगे. जिससे आप दोनों के रिश्ता और मजबूत बनेगा. आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा बर्ताव रहेगा. पार्टनर का आपके प्रेम में उनका भी समर्थन भरपूर मिलेगा जो लोग अविवाहित है मई के बाद आपको नए मित्र बनेगे जो को विवाहित है दाम्पत्य जीवन में खुशनुमा रहेगा आप दोनों के बिच अध्यात्मिक तथा बौधिक क्षमता मजबूत बनेगा जिसे पति पत्नी के रिश्ता और मजबूत बनेगा लेकिन मई 2025 के बाद दाम्पत्य जीवन में थोड़ी अनबन की स्थति बन जाएगी.

शुभ नंबर: 7 और 8
शुभ कलर: काला
शुभ दिन: शनिवार
शुभ रत्न: लाज्यवर्त

उपाय

  • प्रत्येक शनिवार को भगवान शनि का पूजन करें गरीब व्यक्ति को भोजन कराए,तील के तेल का दीपक जलाएं.
  • प्रत्येक दिन भगवन शिव का पूजन करें ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें .
  • कबूतर को दाना डालें

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version