Mulank 9 Rashifal 2025: नए साल 2025 में मूलांक 09 वाले के किस्मत के सितारे चमकेंगे, भाग्य देगा साथ

Mulank 9 Rashifal 2025: जिस व्यक्ति का जन्म 09, 18, या 27 तारीख को होता है, उनका मूलांक 09 होता है. मूलांक 09 का स्वामी मंगल ग्रह है. यहां हम यह जानकारी प्रस्तुत कर रहे हैं कि मूलांक 9 के धारकों के लिए नया वर्ष 2025 कैसा रहेगा.

By Shaurya Punj | December 28, 2024 4:30 PM
an image

Mulank 9 Rashifal 2025: जिस व्यक्ति का जन्म 09, 18, 27 तारीख को होता है, उनका उनका मूलांक 09 होता है. मूलांक 09 के स्वामी मंगल होते हैं. मंगल भूमि भवन के स्वामी होते है मंगल ग्रह साहस, पराक्रम जमीन जायदाद , युद्ध ,सेना, उर्जा, अग्नि क्रोध के कारक होते हैं. मंगल मेष तथा वृश्चिक राशि के स्वामी है. मंगल मकर राशि में उच्च के होते हैं. तथा कर्क राशि में नीच के होते है ग्रहों के मंत्री मंडल में सेनापति का दर्जा प्राप्त है.

मूलांक 09 वालों का पारिवारिक जीवन

मूलांक 09 वाले को साल 2025 में पारिवारिक जीवन अनुकूल रहेगा. पारिवारिक रिश्ते को आप मजबूत बनाने का प्रयास करेंगे. उसमे आप सफल रहेंगे रिश्तेदार के साथ अनबन बनी हुई है तो ये बात चीत करके समाप्त होगी. पैतृक सम्पति का विवाद का हल होगा. कोर्ट कचहरी के चक्कर लगा रहे हैं, उसमे आप सफल रहेंगे. पारिवारिक जीवन सुखमय व्यतीत होगा. साल के मध्य तक किसी बड़े अधिकारी के साथ मित्रता होगी, मकान बनाने तथा मकान के मरम्मत के लिए साल 2025 अनुकूल रहेगा. मित्र सहयोग करेंगे. आपका प्रभाव से परिवार तथा समाज दोनों प्रसन्न रहेगें.

Vivah Ke Upay: कन्या के विवाह में हो रही है परेशानी, करें यह उपाय, जल्द होगा विवाह

मूलांक 09 वालों का व्यापार तथा नौकरी

व्यापार करने वाले को साल 2025 में आपको अच्छा लाभ मिलेगा. व्यापार में उन्नति होगा. इस साल आप निवेश करेंगे आपको अच्छा लाभ देगा, जो लोग कंस्ट्रक्शन तथा मेडिकल, खदान, भूमि भवन से सम्बंधित कार्य कर रहे हैं. उनके व्यापार में अच्छा वृद्धि होगा. नौकरी करने वाले अपने कार्य क्षेत्र को अच्छा से देखभाल करेंगे. सरकारी नौकरी करने वाले जो पुलिस,सीमावर्ती क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, आपको अच्छा पद प्रतिष्ठा का लाभ होगा. कार्य क्षेत्र में आप ईमानदारी के साथ कार्य करे गैर सरकारी में कार्य करने वाले के लिए सामान्य रहेगा, लेकिन सुरक्षा के सम्बंधित कार्य कर रहे है उनको अच्छा लाभ होगा.

धर्म की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मूलांक 09 वालों का शिक्षा तथा करियर

मूलांक 09 के विधार्थी को साल 2025 में उत्तम रहने वाला है. आपका ध्यान पढाई पर केन्द्रित रहेगा प्राइमरी स्कूल की पढाई करने वाले के लिए उत्तम रहेगा. कालेज में पढाई करने वाले शिक्षा के क्षेत्र में प्रदर्शन अच्छा रहेगा. आप उच्च शिक्षा के लिए प्रतियोगिता परीक्षा देने वाले हैं, आप सफल रहेंगे. जो लोग सिविल सेवा, न्यायपालिका ,सेना की परीक्षा का तैयारी कर रहे हैं, आप सफल रहेंगे.करियर में आपको मेहनत करना पड़ेगा. कुछ छोटी -छोटी समस्या आपके सामने आएगा,इसलिए किसी भी कार्य को करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें. आप अपने करियर में उन्नति करेंगे, लेकिन ज्यादा आत्मविश्वास आपके लिए घातक हो सकता है.

मूलांक 09 वालों की आर्थिक स्थिति

आर्थिक स्थिति को लेकर आप संतुष्ट रहेंगे धन का अच्छा लाभ होगा. व्यापार में अच्छा लाभ होगा, जिससे आर्थिक स्थिती मजबूत बनेगी. आर्थिक स्थति के लिए मूलांक 09 के लिए साल 2025 में अच्छा लाभ मिलेगा. आर्थिक मामलों में साल 2025 आपके लिए उत्तम रहेगा. धन की लगातार वृद्धि होगी, जिससे आपका वित्तीय हालत मजबूत होगी. बैंक से ऋण लेने की सोच रहे हैं, यह समय अनुकूल रहेगा.पहले से लोन चल रहा है. साल 2025 में राहत मिलेगा.

मूलांक 09 वालों का प्रेम जीवन

प्रेम जीवन में मूलांक 09 वाले को साल 2025 में प्रेम सम्बन्ध मजबूत बनेगा. लेकिन कभी कभी आपके स्वभाव चिड़चिड़ा होने के कारण प्रेम सम्बन्ध में परेशानी बन सकती है. पार्टनर के साथ आपका समय अच्छे से व्यतीत होगा. प्रेमी आपको सहयोग करेंगे. आप अपने रिश्ते को अनौपचारिक बनाने से पहले यह जरुरी होगा. आप एक दूसरे के मूल्य को समझें तथा उनका मान सम्मान करें. जो लोग अविवाहित है आप पार्टनर के इंतजार में है, मार्च के पहले नए मित्र मिलेगे उनके साथ आपका रिश्ता मजबूत बनेगा. वैवाहिक जीवन में अनुकूल रहेगा. आप दोनों के प्रेम सम्बन्ध मजबूत होगा. एक दूसरे को अच्छा सहयोग करेंगे, जिससे आप दोनों के रिश्ता मधुर बनेगा. संतान प्राप्ति के लिए उत्तम समय है.

शुभ नंबर: 1 और 9
शुभ कलर: लाल, पीला
शुभ दिन: रविवार ,मंगलवार ,गुरुवार
शुभ रत्न: मूंगा

उपाय

प्रत्येक शुक्रवार को माता लक्ष्मी का पूजन करे तथा सफेद वस्त्र दान करे .
प्रत्येक दिन हनुमान चालीसा का पाठ करे तथा हनुमान जी बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं.
भगवान विष्णु का पूजन करे पिला चंदन मस्तक पर लगाए ब्राह्मण को भोजन कराएं.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Exit mobile version