Loading election data...

Nag panchami 2020 : आज है नाग पंचमी, कष्टों को दूर करने के लिए राशि अनुसार करें ये टोटकें

Nag panchami 2020 : आज नाग पंचमी है. इस दिन नाग देवताओं की पूजा की जाती है. इस बार नाग पंचमी 25 जुलाई 2020 को मनायी जाएगी. नाग पंचमी के दिन नाग देवताओं की पूजा की जाती है. हर साल यह पर्व सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. आइए जानते हैं नाग पंचमी के दिन राशि अनुसार कौन से उपाय करने चाहिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2020 4:57 AM

Nag panchami 2020 : आज नाग पंचमी है. इस दिन नाग देवताओं की पूजा की जाती है. इस बार नाग पंचमी 25 जुलाई 2020 को मनायी जाएगी. नाग पंचमी के दिन नाग देवताओं की पूजा की जाती है. हर साल यह पर्व सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन अपने राशि अनुसार कुछ टोटकें करने पर सभी प्रकार के कष्टों का निवारण होता है. आइए जानते हैं नाग पंचमी के दिन राशि अनुसार कौन से उपाय करने चाहिए.

मेष- मेष राशि के जातकों को नाग पंचमी पर रुद्राष्टाध्यायी का पाठ करना चाहिए. ऐसा करने पर नाग देवता प्रसन्न होंगे.

वृष- इस राशि के लोग नागपंचमी के दिन से 40 दिनों तक नियमित रुप से रोजाना एक तांबे का टुकड़ा बहते जल में प्रवाहित करें. ऐसा करने पर उनके सभी कष्ट दूर होंगे.

मिथुन- मिथुन राशि वाले जातक नाग पंचमी वाले दिन से शुरू करके 40 दिनों तक रोजाना किसी कुष्ठ रोगी को मूली का दान करें.

कर्क- कर्क राशि के लोगों को नाग पंचमी के दिन से लेकर आठ दिनों तक लगातार बहते हुए जल में नारियल प्रवाहित करना चाहिए.

सिंह- सिंह राशि के लोग एक लाल कपड़े में नारियल और चार बादाम बांध कर किसी गड्ढे में दबा दें.

कन्या- कन्या राशि के लोग नाग पंचमी के दिन से 5 दिनों तक शिव मंदिर में खोपरा और मिश्री का प्रसाद अर्पित करें.

तुला- नाग पंचमी के एक दिन पहले की रात को जौ के दाने अपने सिरहाने रखकर सोएं और नाग पंचमी के दिन सुबह उठकर यह दाने पक्षियों को डाल दें.

वृश्चिक- नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा के साथ गणेश जी की पूजा भी करें. उन्हें लड्डुओं का भोग लगाएं.

धनु- सपेरों से किसी नाग को खरीदकर उन्हें मुक्त कराएं.

मकर- नाग पंचमी से हर शनिवार को 11 दिनों तक तिल और जौ का दान करें.

कुंभ- नागपंचमी के दिन कोयले को बहते हुए जल में प्रवाहित करना चाहिए.

मीन- नाग पंचमी के दिन शिव मंदिरमें अर्पितकर अपने हाथ में अष्टधातु से बना हुआ कड़ा पहनना चाहिए.

News posted by: Radheshyam kushwaha

Next Article

Exit mobile version