22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवान नागचंद्रेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं को नहीं मिलेगी नागपंचमी पर एंट्री, जानें कैसे कर सकेंगे दर्शन

Nag Panchami 2021: मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर के तृतीय तल पर स्थित भगवान नागचंद्रेश्वर के पट साल में एक बार नागपंचमी के दिन खुलते है. इस साल श्रद्धालु भगवान नागचंद्रेश्वर का दर्शन नहीं कर सकेंगे.

Nag Panchami 2021: मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर के तृतीय तल पर स्थित भगवान नागचंद्रेश्वर के पट साल में एक बार नागपंचमी के दिन खुलते है. इस साल श्रद्धालु भगवान नागचंद्रेश्वर का दर्शन नहीं कर सकेंगे. कोरोना वायरस के कारण इस बार भी ऑनलाइन लाइव दर्शन कराए जाएंगे.

जिलाधिकारी आशीष सिंह के अनुसार श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनीत गिरि और महाकालेश्वर प्रबंध समिति की सहमति से यह निर्णय लिया गया है. नागपंचमी के दिन परम्परागत शासकीय पूजन यथावत होगा. इस दिन भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन भी प्री बुकिंग से कर सकेंगे.

Also Read: Kajari Teej Vrat 2021: कजरी तीज कब है, जानें डेट, तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इसका महत्व

देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख भगवान महाकालेश्वर मंदिर तीन खंडों में विभक्त है. सबसे नीचे भगवान महाकालेश्वर, दूसरे खंड में ओमकारेश्वर तथा तीसरे खंड में भगवान नागचंद्रेश्वर का मंदिर स्थित है. भगवान नागचंद्रेश्वर का मंदिर साल में एक बार सिर्फ 24 घंटे के लिए नागपंचमी पर्व पर खोला जाता है, जिसमें नाग देवता की प्राचीन मूर्ति स्थापित है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें