नाग पंचमी हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है. इस साल नाग पंचमी की तिथि 21 अगस्त 2023 रविवार-सोमवार की रात 12 बजकर 21 मिनट से शुरू होकर 22 अगस्त 2023 सोमवार-मंगलवार की रात 02 बजे खत्म हो रही है.
Nag Panchami 2023 | prabhat khabar graphics
उदयातिथि के आधार पर इस साल नाग पंचमी का पर्व 21 अगस्त दिन सोमवार को मनाया जाएगा. इस दिन सावन सोमवार व्रत भी होगा. नाग पंचमी के अवसर पर कालसर्प दोष से मुक्ति का उपाय करते हैं, जिससे व्यक्ति के जीवन में परेशानियों का अंत होता है.
Nag Panchami 2023 | prabhat khabar graphics
इस साल नाग पंचमी की पूजा का शुभ मुहूर्त 21 अगस्त दिन सोमवार की सुबह 05 बजकर 53 मिनट से लेकर सुबह 08 बजकर 30 मिनट तक है. 21 अगस्त को नाग देवता की पूजा के लिए ढाई घंटे से अधिक का समय मिलेगा.
Nag Panchami 2023 | prabhat khabar graphics
नाग पंचमी 2023 कालसर्प दोष के उपाययदि आपकी कुंडली में कालसर्प दोष बना हुआ है और आप इससे पीड़ित हैं तो इस साल नाग पंचमी पर उज्जैन के नागचंद्रेश्वर मंदिर में जाकर पूजा करें. मान्यता है कि यहां पर पूजा और दर्शन करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है.
उज्जैन के नागचंद्रेश्वर मंदिर | prabhat khabar graphics
सावन का महीना कालसर्प दोष मुक्ति के लिए सही समय माना गया है. कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए राहुकाल में भगवान शिव की पूजा किसी योग्य पंडित से कराएं. भगवान शिव की कृपा से कालसर्प दोष मिट जाएगा.
राहुकाल में भगवान शिव की पूजा करें | prabhat khabar graphics
कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए अमावस्या या नाग पंचमी पर चांदी के नाग और नागिन के जोड़े की पूजा करें. उसके बाद कालसर्प दोष से मुक्ति की प्रार्थना करते हुए उसे नदी के जल में प्रवाहित कर दें. कालसर्प दोष दूर होगा.
नाग नागिन | prabhat khabar graphics
कालसर्प दोष से पीड़ित लोगों को भगवान भोलेनाथ की पूजा करनी चाहिए और शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. महाकाल के आशीर्वाद से आप का कल्याण होगा.
भगवान भोलेनाथ की पूजा करें | prabhat khabar graphics
भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करने से भी कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि भगवान श्रीकृष्ण की ऐसी मूर्ति या तस्वीर हो, जिसमें उन्होंने मोर मुकुट धारण किया हो.
भगवान श्रीकृष्ण | prabhat khabar graphics