इस दिन है नागपंचमी, जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और नाग पूजा से किन राशि वालों की होगी तरक्की

Nag Panchami 2021: हर साल सावन मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी मनाई जाती है. इस दिन नाग देवता की पूजा की जाती है. इस बार नाग पंचमी 13 अगस्त को पड़ रहा है. मान्यता है कि शिवजी को नाग बहुत प्रिय हैं और सावन में नागों की पूजा करने से भगवान भोलेनाथ विशेष प्रसन्न होते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2021 2:08 PM

Nag Panchami 2021: हर साल सावन मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी मनाई जाती है. इस दिन नाग देवता की पूजा की जाती है. इस बार नाग पंचमी 13 अगस्त को पड़ रहा है. मान्यता है कि शिवजी को नाग बहुत प्रिय हैं और सावन में नागों की पूजा करने से भगवान भोलेनाथ विशेष प्रसन्न होते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार मिथुन, कर्क, तुला और कुंभ राशि वालों के लिए नागपंचमी विशेष लाभकारी साबित हो सकती है.

जानें शुभ मुहूर्त

इस बार नाग पंचमी 13 अगस्त दिन शुक्रवार को पड़ेगी. पंचमी तिथि 12 अगस्त दिन गुरुवार को दोपहर 3 बजकर 24 मिनट पर पंचमी तिथि प्रारंभ होगी. वहीं 13 अगस्त दिन शुक्रवार को दोपहर 1 बजकर 42 मिनट पर समाप्त होगी.

पूजा विधि

इस दिन नागों की पूजा करते समय चावल, हल्दी, रोली, फूल, अक्षत, कच्चा दूध और घी का प्रयोग करना चाहिए. पूजा के दौरान नाग देव से प्रार्थना करनी चाहिए कि वह कभी भी हमें क्षति न पहुंचाएं. पूजा करते समय कथा का विशेष महत्व होता है कथा पढ़ने के बाद आरती कर नाग देवता का आशीर्वाद लेना चाहिए.

Also Read: Raksha Bandhan: 22 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन बन रहे दो विशेष योग, जानें राखी बांधने का शुभ समय और मंत्र
नाग पंचमी क्यों है विशेष

नागपंचमी के व्रत का उल्लेख धार्मिक शास्त्रों में भी है. नाग पंचमी के दिन सच्चे मन से नाग देवता की पूजा करने पर सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. आप आध्यात्मिक रूप से प्रबल होते हैं.

इस बार इन राशि वालों की होगी तरक्की

नाग पंचमी की तिथि को ग्रह-नक्षत्रों की दशा भी बदल रही है. हिंदू पांचांग के अनुसार, इस दिन से इन चार राशि वालों पर कृपा होगी.

मिथुन राशि : इन राशि वालों को सावन के शुक्ल पक्ष में बहुत लाभ मिलेगा. इस राशि के लोग जिस काम को भी लगन से करेंगे, उन्हें काम में सफलता मिलेगी.

कर्क राशि: सावन के महीने में कर्क राशि को विशेष लाभ होगा. इस राशि के लोग अगर सावन के शिवलिंग पर जल अर्पण करे तो उनकी किस्मत के ताले खुल जायेंगे. रुके हुए काम पूरे होंगे.

तुला राशि : इस राशि के लोगों के लिए प्रबल तरक्की के योग है, इस राशि के जातकों को बिजनेस में विशेष लाभ होगा उनके करियर में विशेष उछाल होगा. लेकिन अपने कार्य को करते समय उसमें अपना सौ प्रतिशत योगदान मिलेगा.

कुंभ राशि: इस राशि के जातकों को यात्रा करने से करियर में उछाल आएगा. ये अपनी प्रतिभा के कारण विशेष नाम और पद की प्राप्ति करेंगे.

Also Read: Kajari Teej Vrat 2021: कजरी तीज कब है, जानें डेट, तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इसका महत्व

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version